नई दिल्ली। ओप्पो ने अमेजन के साथ मिलकर अपने सब-ब्रांड रियलमी का पहला स्मार्टफोन रियलमी-1 लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी का स्मार्टफोन रियलमी-1 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। रियलमी-1 की कीमत 8,990 रुपए से शुरू होती है और वेरिएंट के हिसाब से 13,990 रुपए तक जाती है। रियलमी ब्रांड को कंपनी ने 10,000 रुपए से 20,000 रुपए कीमत रेंज में उतारने का वादा किया था। इस स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रैटिजिक साझेदारी के तहत की जाएगी। स्मार्टफोन का डिजाइन ओप्पो एफ7 और ओप्पो ए3 से मिलता-जुलता है। कंपनी हालांकि, आने वाले समय में 10,000 - 20,000 रुपए रेंज से बाहर भी खुद को ले जा सकती है।
रियलमी-1 के 3 जीबी/32जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए है। 4जीबी/64जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है। कंपनी ने रियलमी-1 का 6जीबी/128जीबी वेरिएंट भी पेश किया है, जो 13,990 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। जियो के साथ 4,850 रुपए का फायदा दिया जा रहा है। साथ ही रियलमी-1 को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। एसबीआई ग्राहकों को 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। साथ में मुफ्त केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर भी ग्राहक को दिए जाएंगे।
रियलमी-1 डायमंड ब्लैक, मूनलाइट सिल्वर (यह वेरिएंट जून में आएगा) और सोलर रेड कलर में उपलब्ध होगा। रियलमी-1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.75 प्रतिशत है। रियलमी-1 में लगा हुआ है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। हैंडसेट 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दी गई है।
रियलमी-1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें एआई ब्यूटी 2.0 फीचर दिया गया है, जो यूजर को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। स्टोरेज विकल्प में रियलमी-1 में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4जी वोल्ट सपोर्ट दिया गया है। रियलमी-1 में 3410 एमएएच की बैटरी है और स्मार्टफोन का कुल वजन 158 ग्राम है।