Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ओप्पो ने भारत में बेचे एप्पल से ज्यादा फोन, स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में बनी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

ओप्पो ने भारत में बेचे एप्पल से ज्यादा फोन, स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में बनी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

स्मार्टफोन बानाने वाली कंपनी ओप्पो ने भारत में एप्पल को पछाड़ दिया है। स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में सैमसंग के बाद ओप्पो दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: September 30, 2016 16:16 IST
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बानाने वाली कंपनी ओप्पो ने भारत में एप्पल को पछाड़ दिया है। स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में सैमसंग के बाद ओप्पो दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। जर्मनी की मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके ने बताया कि ओप्पो ने पिछले महीने के मुकाबले तुलना में 16 फीसदी ग्रोथ हासिल की हैं।

ओप्पो ग्लोबल के उपाध्यक्ष और ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष स्काई ली ने एक बयान जारी कर बताया, “भारत हमारे लिए प्रमुख बाजार है। हमने ग्राहकों की पसंद पकड़ ली है कि वे अच्छी फोटो और सेल्फी वाली फोन खरीदना चाहते हैं। इसलिए हम लगातार फोटोग्राफी तकनीक, डिजायन में निवेश कर रहे हैं और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”

‘सेल्फी एक्सपर्ट’ ओप्पो एफ1 लांच

  • ओप्पो ने भारत में ‘सेल्फी एक्सपर्ट’ ओप्पो एफ1 लांच किया।
  • इस हैंडसेट को 17,990 रुपए की कीमत में पेश किया है।
  • यह फोन ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन इंडिया और देशभर के रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में मिल रहा है।
  • ओप्पो के इस स्मार्टफोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंबेड किया गया है।

तस्वीरों में देखिए Oppo एफ1

Oppo F1

oppo-2Oppo F1

oppo-5Oppo F1

oppo-1Oppo F1

oppo-4Oppo F1

oppo-3Oppo F1

oppo-6Oppo F1

जानिए एफ1 के फीचर्स के बार में

  • ओप्पो एफ1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • इसके स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दी गई है।
  • इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
  • फोटो खींचने के लिए ओप्पो एफ1एस में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें स्क्रीन फ्लैश फीचर भी दिया गया है।
  • फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे यूजर माइक्रो एसडी कार्ड मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो एफ1एस में में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और ब्लूटूथ वी4.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 3075 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • इसका डाइमेंशन 154.5x76x7.38 मिलीमीटर और वजन 160 ग्राम है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement