Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुआ ओप्पो A71 (3GB) स्मार्टफोन, 5.2 इंच के HD डिस्प्ले वाला यह फोन AI ब्‍यूटी फंक्‍शन से है लैस

भारत में लॉन्‍च हुआ ओप्पो A71 (3GB) स्मार्टफोन, 5.2 इंच के HD डिस्प्ले वाला यह फोन AI ब्‍यूटी फंक्‍शन से है लैस

चीन की कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A71 (3GB) 9,990 रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन दरअसल ओप्पो के खास AI ब्यूटी फंक्शन से लैस है जो 200 से भी अधिक फेशियल फीचर्स को कैप्चर करता है।

Written by: Manish Mishra
Updated : February 12, 2018 17:35 IST
Oppo A71
Oppo A71

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A71 (3GB) 9,990 रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन दरअसल ओप्पो के खास AI ब्यूटी फंक्शन से लैस है जो 200 से भी अधिक फेशियल फीचर्स को कैप्चर करता है। इसमें फेस रिकग्निशन एकदम सटीक है और ब्यूटी रिटचिंग बेहतर है। इसके साथ ही इसमें तस्वीरों के डाटाबेस के हिसाब से और सेल्फ-लर्निंग क्षमताएं हैं जिससे कि ये अलग-अलग स्किन टेक्‍सचर्स, टोन, उम्र आदि को पहचानकर उनके हिसाब से इफेक्ट्स को कस्टमाइज करता है।

ओप्‍पो का ये नया स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर में लॉन्‍च हुआ है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट व स्नैपडील के जरिए शुरू हो गई है। बता दें कि ओप्पो A71 (3GB) स्मार्टफोन दरअसल कोई अन्य स्मार्टफोन नहीं बल्कि इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान में पेश किया गया ओप्पो A71 (2018) ही है।

Oppo A71

Oppo A71

ओप्‍पो A71 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

ओप्पो A71 (3GB) स्मार्टफोन मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ है और इसमें 5.2 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्‍यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसके साथ ही ये एड्रीनो 506 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर चलता है। इस डिवाइस में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कलर OS 3.2 पर आधारित है।

ओप्‍पो A71 का कैमरा

Oppo A71

Oppo A71

ओप्पो A71 में 13MP का रियर कैमरा /2.2 अपर्चर, PDAF और LED फ्लैश के साथ है और सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। वहीं इस बार नया ओप्पो A71 स्मार्टफोन AI ब्यूटी रिकग्नीशन टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ है, जो कंपनी के मुताबिक बेहतरीन सेल्फी लेने में मदद करता है।

ओप्‍पो A71 की कनेक्टिविटी और बैटरी फीचर्स

Oppo A71

Oppo A71

कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो A71 में डुअल सिम सपोर्ट, 4G, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.2, और GPS आदि हैं। ओप्पो A71 (2018) में 3000mAh की बैटरी है। इसमें डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, G सेंसर और ई-कंपास की भी सुविधा दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement