Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ओप्पो ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन A73 स्मार्टफोन, 6 इंच फुल HD प्लस डिसप्‍ले व 16MP सेल्फी कैमरे से है लैस

ओप्पो ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन A73 स्मार्टफोन, 6 इंच फुल HD प्लस डिसप्‍ले व 16MP सेल्फी कैमरे से है लैस

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने A73 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। चीन में लॉन्‍च किए गए इस स्‍मार्टफोन की कीमत 1,699 युआन यानी लगभग 16,477 रुपए है।

Written by: Manish Mishra
Updated : December 19, 2017 11:16 IST
Oppo A73
Oppo A73

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने A73 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। चीन में लॉन्‍च किए गए इस स्‍मार्टफोन की कीमत 1,699 युआन यानी लगभग 16,477 रुपए है। ये नया स्मार्टफोन गोल्ड व ब्लैक कलर ऑप्‍शंस में उपलब्‍ध है।

ओप्पो A73 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

ओप्पो A73 में 6 इंच का फुल HD प्लस डिसप्‍ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160x1080 पिक्सल्स है और इसका असपैक्ट रेश्‍यो 18:9 है। ये स्मार्टफोन 2.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P23 प्रोसेसर पर चलता है। इस डिवाइस में 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 3200mAh की बैटरी है और ये कंपनी के कलर OS 3.2 के साथ एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

ओप्पो A73 का कैमरा और कनेक्टिविटी फीचर्स

ओप्पो A73 में 13MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ है, जबकि सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। इस स्‍मार्टफोन का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ब्यूटिफिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM, GPS व OTG सपोर्ट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement