नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने A73 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 1,699 युआन यानी लगभग 16,477 रुपए है। ये नया स्मार्टफोन गोल्ड व ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ओप्पो A73 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो A73 में 6 इंच का फुल HD प्लस डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल्स है और इसका असपैक्ट रेश्यो 18:9 है। ये स्मार्टफोन 2.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P23 प्रोसेसर पर चलता है। इस डिवाइस में 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 3200mAh की बैटरी है और ये कंपनी के कलर OS 3.2 के साथ एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
ओप्पो A73 का कैमरा और कनेक्टिविटी फीचर्स
ओप्पो A73 में 13MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ है, जबकि सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ब्यूटिफिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM, GPS व OTG सपोर्ट है।