Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oppo ने 12,990 रुपए में लॉन्‍च किया 4GB + 64GB, 5000mAh बैटरी, 18W फास्‍ट चार्ज और 4 कैमरे वाला फोन

Oppo ने 12,990 रुपए में लॉन्‍च किया 4GB + 64GB, 5000mAh बैटरी, 90Hz पंच होल डिस्‍प्‍ले, 18W फास्‍ट चार्ज और 4 कैमरे वाला फोन

OPPO launches A53 with 90Hz Punch Hole Display, 18W fast charge at a price of INR 12,990 यह नया स्मार्टफोन 25 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ओप्पो ए53 5000 एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उपलब्ध सबसे पतला फोन है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 25, 2020 13:27 IST
OPPO launches A53 with 90Hz Punch Hole Display, 18W fast charge at a price of INR 12,990 - India TV Paisa
Photo:OPPO INDIA

OPPO launches A53 with 90Hz Punch Hole Display, 18W fast charge at a price of INR 12,990

नई दिल्‍ली।  बजट सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने के लिए Oppo ने आज भारतीय बाजार में अपना  नया स्‍मार्टफोन OPPO A53 को लॉन्‍च किया है। फास्‍ट और निर्बाध यूजर अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है ए53 ओप्‍पो का पहला स्‍मार्टफोन है जो 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 120 हर्ट्ज टच सैम्‍पलिंग रेट के साथ पॉकेट फ्रेंडली कीमत पर आता है। यह 6.5 इंच पंच होल डिस्‍प्‍ले और 18वॉट फास्‍ट चार्जिंग के साथ 5000एमएएच बैटरी से सुसज्जित है। यह डिवाइस 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी वेरिएंट्स में उपलब्‍ध होगा। इसकी कीमत क्रमश: 12,990 रुपए और 15,490 रुपए होगी।  

 

यह नया स्‍मार्टफोन 25 अगस्‍त से बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है। ओप्‍पो ए53 5000 एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उपलब्‍ध सबसे पतला फोन है। बजट सेगमेंट में उपभोक्‍ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ओप्‍पो ए53 कंपनी की लोकप्रिय ए सीरीज की विरासत को आगे बढ़ाएगा।

प्रमुख विशेषताएं

वजन- 186 ग्राम

मोटाई- 8.4एमएम

डिस्‍प्‍ले- 6.5-इंच HD+

प्रोसेसर- क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 460

स्‍टोरेज- 4GB + 64GB और 6GB+128GB

बैटरी- 5000mAh 18W फास्‍ट चार्ज के साथ

कैमरा- 2MP मैक्रो लेंस, 13MP मेन कैमरा, 2MP डेप्‍थ कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा

 ओप्‍पो ए53 16 मेगापिक्‍सल एआई फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्‍सल एआई ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप से सुसज्जित है, जो प्रोफेशनल बोकेह इफेक्‍ट के साथ क्लियर पिक्‍चर को कैप्‍चर करता है। मोबाइल एंटरटेनमेंट एक्‍सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए ओप्‍पो ए53 डुअल स्‍पीकर से लैस है, जो गेमिंग, म्‍यूजिक और फ‍िल्‍म वॉचिंग को और समृद्ध बनाता है।  

ओप्‍पो ए53 का सुपर पावर सेविंग मोड बैटरी लाइफ को और बढ़ाने में मदद करता है। रात में इसका स्‍लीप स्‍टैंडबाई ऑप्‍टीमाइजेशन अल्‍ट्रा-पावर सेविंग ऑप्‍टीमाइजेंशन को अंजाम देता है। बेहतर परफॉर्मेंश के लिए ओप्‍पो ए53 क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन ओक्‍टाकोर 460 प्रोसेसर के साथ आता है। ओप्‍पो ए53 की स्‍टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  

ओप्‍पो ने पहली बार ए53 में अपना पहला रैम+ एंटी-लैग मेमोरी ऑप्‍टीमाइजेशन फीचर पेश किया है, जो इंडस्‍ट्री का अग्रणी एंटी-लैगिंग एल्‍गोरिदम है। यह फीचर केवल 6जीबी वेरिएंट में ही उपलब्‍ध होगा। ओप्‍पो ए53 कलरओएस 7.2 राउट आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर रन करता है।

डिवाइस के बैक कवर पर फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है, जो यूजर्स को आसानी से फोन को अनलॉक करने की सुविधा देता है। यह तीन कलर ऑप्‍शन इलेक्ट्रिक ब्‍लैक, फेयरी व्‍हाइट और फैंसी ब्‍लू में आता है।  ओप्‍पो ए53 की सेल 25 अगस्‍त से शुरू हो चुकी है। ऑफलाइन स्टोर्स पर उपभोक्‍ताओं को बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड और फेडरल बैंक डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबक मिलेगा। इसके अलावा जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस स्‍कीम के साथ उपभोक्‍ता 6 माह की नो कॉस्‍ट ईएमआई ऑप्‍शन पर भी इसे खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement