Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oppo ने लॉन्च किया A37 स्मार्टफोन, कीमत 13,300 रुपए

Oppo ने लॉन्च किया A37 स्मार्टफोन, कीमत 13,300 रुपए

Chinese mobile phone company Oppo launches A37 smartphone

Surbhi Jain
Published : June 22, 2016 12:55 IST
Oppo ने लॉन्च किया 128 GB स्‍टोरेज क्षमता वाला A37 स्मार्टफोन, कीमत 13,300 रुपए
Oppo ने लॉन्च किया 128 GB स्‍टोरेज क्षमता वाला A37 स्मार्टफोन, कीमत 13,300 रुपए

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपना नया स्मार्टफोन A37 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 16 जीबी की स्‍टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल इस फोन को चीन में पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत CNY 1,299 (लगभग 13,300 रुपए) रखी है। इस फोन के अन्य देशों में उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन गोल्ड, ग्रे और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

यह हैं 10,000 रुपए से कम कीमत के बेस्‍ट पर्फोर्मेंस स्‍मार्टफोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

ओप्पो A37 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • ओप्पो A37 स्मार्टफोन में 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • इस स्मार्टफोन में कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 मौजूद है जो एंड्रॉयड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है।
  • इस एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।
  • इस फोन में 2GB RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसका रियर कैमरा LED फ्लैश से लैस है
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में GPRS/EDGE, 3G, 4G, ब्लूटूथ, NFC, वाई-फाई, GPS/A-GPS, USB-OTG और माइक्रो-USB जैसे फीचर्स हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement