नई दिल्ली। भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपने बजट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने गुरुवार को एक नया फ्लैगशिप ओप्पो ए31 को लॉन्च किया है। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और यहां बजट स्मार्टफोन की मांग सबसे ज्यादा है। इसलिए सभी कंपनियां बजट सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं।
कंपनी ने बताया कि ओप्पो ए31 दो वेरिएंट में आएगा। 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपए और 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए रखी गई है।
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष, प्रोडक्ट और मार्केटिंग, सुमित वालिया ने कहा कि ओप्पो ए31 किफायती दाम पर उपभोक्ताओं को बेहतरीन स्मार्टफोन अनुभव उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों का नतीजा है। ए सीरीज की सफलता तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
स्मार्टफोन ओक्टाकोर मीडियाटेक पी35 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित कंपनी के अपने कलर ओएस 6.1.2 पर रन करता है। ओप्पो ए31 स्मार्ट फीचर्स जैसे नेवीगेशन गेस्चर, स्मार्ट असिस्टेंट, म्यूजिक पार्टी और साइकलिंग मोड को सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सक्षम 12 मेगापिक्सल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस है, जो हार्डवेयर-आधारित पोर्ट्रेट बोकेह इफेक्ट के लिए सक्षम है, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस 4सेमी की नजदीकी से कैप्चर करने में सक्षम है।
डिवाइस में एक 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो एआई ब्यूटीफिकेशन के साथ आता है। ओप्पो ए31 की मोटाई 8.3मिमी और वजन 180 ग्राम है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और वन-बॉडी डिजाइन है।