Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oppo F3 प्लस का 6GB रैम से लैस नया वैरिएंट हुआ लॉन्‍च, 16 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री

Oppo F3 प्लस का 6GB रैम से लैस नया वैरिएंट हुआ लॉन्‍च, 16 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री

चीन की कंपनी Oppo ने Oppo F3 प्लस का एक नया वैरिएंट 6GB रैम के साथ लॉन्च कर दिया है जो 22,990 रुपए की कीमत पर एक्‍सक्‍लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा।

Manish Mishra
Published on: November 13, 2017 18:48 IST
Oppo F3 प्लस का 6GB रैम से लैस नया वैरिएंट हुआ लॉन्‍च, 16 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री- India TV Paisa
Oppo F3 प्लस का 6GB रैम से लैस नया वैरिएंट हुआ लॉन्‍च, 16 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री

नई दिल्‍ली। Oppo ने इस साल मार्च में Oppo F3 प्लस 30,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। यह Oppo F3 प्लस का 4GB रैम वेरिएंट था। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इसका एक नया वैरिएंट 6GB रैम के साथ लॉन्च कर दिया है जो 22,990 रुपए की कीमत पर उपलब्‍ध होगा। Oppo F3 प्लसका यह 6GB रैम वाला वैरिएंट 16 नवंबर से एक्‍सक्‍लूसिव तौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट ने नए Oppo F3 प्लस स्मार्टफोन के लिए कई लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं।

Oppo F3 प्लस पर फ्लिपकार्ट देगा एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट

फ्निपकार्ट Oppo F3 प्लस की खरीदारी पर 3,000 रुपए का एक्‍स्‍ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जा रही है जो प्रतिमाह 1,916 रुपए है। इसके अलावा, HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने वालों को पांच प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनके साथ ही 50 प्रतिशत बायबैक वैल्यू  गांरटी के साथ दी जा रही है और तीन महीनों का मुफ्त हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी साथ दिया जा रहा है।

Oppo F3 प्लस के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Oppo F3 प्लस वेरिएंट में रैम के अलावा बाकी स्पेसिफिकेशंस पहले जैसे ही हैं। इसमें 6 इंच का फुल HD डिसप्‍ले दिया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग दी गई है। इसके स्‍क्रीन का रेजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसके अलावा यह स्‍मार्टफोन ऑक्टाकोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, एड्रिनो 510, 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता से लैस है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करती है।

Oppo F3 प्लस का कैमरा

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जिसमें 16MP कैमरा 1/3 इंच सेंसर, f/2.0 अपर्चर के साथ है और सेकेंडरी कैमरा 8MP के साथ 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस की खूबी के साथ है। साथ ही इसके फ्रंट कैमरा में ब्यूटीफाई 4.0 का फीचर भी दिया गया है। वहीं रियर कैमरा की बात करें तो 16MP का कैमरा सोनी IMX398 सेंसर, अपर्चर f/1.7 और ड्यूलPDAF फोकसिंग टेक्नॉलॉजी के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा फोन के होम बटन पर ही दी गई है। Oppo F3 प्लस वॉटर रेसिस्‍टेंस की क्षमता से लैस है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कलरUI 3.0 पर आधारित है।

यह भी पढ़ें : ये हैं डुअल कैमरे से लैस 8 शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब

यह भी पढ़ें : चायनीज माल के बहिष्कार के बावजूद 3 साल में 92 गुना बढ़ गई शाओमी के फोन की बिक्री

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement