Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Take your Selfie: सेल्‍फी लवर्स के लिए मार्केट में आया 8 MP फ्रंट कैमरे वाला Oppo F1, कीमत Rs.15,990

Take your Selfie: सेल्‍फी लवर्स के लिए मार्केट में आया 8 MP फ्रंट कैमरे वाला Oppo F1, कीमत Rs.15,990

चीइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने सेल्‍फी लवर्स के लिए नए स्मार्टफोन Oppo F1 को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में 8 MP फ्रंट व 13 MP रियर कैमरा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : January 31, 2016 15:28 IST
Take your Selfie: सेल्‍फी लवर्स के लिए मार्केट में आया 8 MP फ्रंट कैमरे वाला Oppo F1, कीमत Rs.15,990
Take your Selfie: सेल्‍फी लवर्स के लिए मार्केट में आया 8 MP फ्रंट कैमरे वाला Oppo F1, कीमत Rs.15,990

नई दिल्‍ली। चीइनीज कंपनी ओप्पो ने सेल्‍फी लवर्स के लिए नए स्‍मार्टफोन Oppo F1 को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट व 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 15,990 रुपए रखी गई है। जल्‍द ही कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन का एडवांस वजर्न ओप्पो F1 प्लस को भी जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। यह ओप्पो F1 का ही नया वैरिएंट होगा। कंपनी के अनुसार, इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 26,990 रुपए होगी।

ओप्‍पो करेगी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट पर 100 करोड़ रुपए निवेश, हुवेई को बिक्री 300% बढ़ने की उम्‍मीद

Oppo F1

oppo-2Oppo F1

oppo-5Oppo F1

oppo-1Oppo F1

oppo-4Oppo F1

oppo-3Oppo F1

oppo-6Oppo F1

क्‍या हैं ओप्‍पो F1 के स्‍पेसिफिकेशंस

ओप्पो F1 में 3 जीबी रैम, 16 जीबी रॉम के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रेगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। ओप्पो ने अपने नए फोन में फोटोग्राफी पर खासा ध्यान दिया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट व 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। इस फोन में 4जी कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। इस फोन की कीमत केवल 15990 रूपए है। ओप्पो एफ 1 में में आपको 5-इंच की आईपीएस 720*1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। ओप्पो का यह फोन एल्युमीनियम की बॉडी से निर्मित है। इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जबकि इसमें दी गई बैटरी भी बहुत अच्छी है।

यह भी पढ़ें- इन ऐप्‍स के इस्‍तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज

जल्‍द ही भारत में आएगा F1 प्‍लस

कंपनी के इंडिया के प्रमुख स्काई ली ने यह भी कहा की कंपनी शीघ्र ही भारत में अपना नया फोन एफ 1 प्लस अप्रैल में पेश करेगी। इसकी कीमत 26,990 रूपए होगी। ओप्पो एफ 1 की बिक्री फरवरी से प्रारंभ होगी। कंपनी ने इससे पहले ओप्पो R7 प्लस का 4GB रैम वाला वर्जन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,300 रुपए) है। कंपनी ने फ़िलहाल इसे चीन में पेश किया है। इस स्मार्टफ़ोन की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से की जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement