नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन ए57 नाम से बाजार में आया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
ओप्पो ए57 की भारतीय बाजार में कीमत 14,990 रुपए रखी गई है। कंपनी पिछले साल नवंबर में यह फोन चीन के बाजार में लॉन्च कर चुकी है।
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कीमत और स्पेसिफिकेशंस हैं बेहद खास
ओप्पो ए57 एंड्रॉयड में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 435 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल का है।
यह फोन एंड्रॉयड के मार्शमैलो पर चलता है। जिसके ऊपर ओप्पो की कलरओएस 3.0 स्किन दी गई है। फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। इसकी स्टोरेज क्षमता 32 जीबी की है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
ओप्पो ए57 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे होम बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है।