नई दिल्ली। चीइनीज कंपनी ओप्पो ने आईसीसी T20 वर्ल्डकप के रोमांच को देखते हुए एक नया लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन एफ1 लॉन्च किया है। कंपनी इस वर्ल्डकप की ऑफीशियल ग्लोबल पार्टनर भी है। ओप्पो एफ1 आईसीसी वर्ल्ड T20 लिमिटेड एडिशन की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन फोन के बैक पैनल पर कंपनी ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 का लोगो अंकित किया है। ओप्पो ने सेल्फी फोकस कैमरे के साथ एफ1 को पिछले दिनों भारतीय बाजार में पेश किया था। इसकी कीमत कंपनी ने 15,990 रुपए रखी थी।
ओप्पो करेगी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर 100 करोड़ रुपए निवेश, हुवेई को बिक्री 300% बढ़ने की उम्मीद
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
लिमिटेड एडीशन के साथ मिलेंगे फ्री गिफ्ट्स
ओप्पो के मुताबिक इस T20 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के साथ कस्टमर्स को एक गिफ्ट किट मिलेगी। इसमें 2016 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी एफ1 फोन के साथ वर्ल्डकप की चेन, एक सेल्फी स्टिक और आईसीसी लोगो से लैस एक बैक कवर होगा। कंपनी मैच के दौरान कई कॉन्टेस्ट के दौरान भी विजेताओं को यह फोन देगी।
क्या हैं ओप्पो F1 के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो के वर्ल्डकप T20 स्पेशल एडिशन फोन की स्पेसिफिकेशंस पिछले दिनों लॉन्च हुए F1 की तरह ही हैं। इस फोन में भी 3 जीबी रैम के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रेगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन इस लिमिटेड एडिशन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जबकि पहले लॉन्च हुए ओप्पो एफ1 में 16 जीबी स्टोरेज थी। इस फोन में 4जी कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। ओप्पो एफ 1 में में आपको 5-इंच की आईपीएस 720*1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। ओप्पो का यह फोन एल्युमीनियम की बॉडी से निर्मित है।
यह भी पढ़ें- इन ऐप्स के इस्तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज
इस फोन का कैमरा है कुछ खास
ओप्पो एफ1 स्मार्टफोन कलरओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। अब बात कैमरे की। ओप्पो एफ1 में एफ/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में एलईडी फ्लैश भी। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ कैमरे के लिए ब्यूटीफाई 3.0, लाइव कलर फिल्टर और कई सॉफ्टवेयर फ़ीचर दिए गए हैं। कम रोशनी में डिस्प्ले फ्लैश का काम करता है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास दिए गए हैं।