नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (oppo) आज भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K3 लॉन्च करेगी। इससे पहली इसकी जानकारी ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से मिली थी, जिस पर फोन को लेकर एक पेज लाइव हुआ था। ओप्पो के3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो के3 पॉप-अप सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC 3.0 तकनीक दी जाएगी और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट में यह सभी स्पेसिफिकेशन वैसे ही होंगे या फिर उनमें बदलाव किया जाएगा।
Oppo K3 की संभावित कीमत
चीनी मार्केट में ओप्पो के3 के 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,100 रुपये) है। 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 19,100 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है और इसकी कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 23,200 रुपये) है। भारत में कीमत को लेकर अभी जानकारी नहीं है लेकिन यह 20 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है।
जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में
ओप्पो के3 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम है। फोन में गेमबूस्ट 2.0 पहले से ही प्री-इंस्टॉल है जो फ्रेम बूस्ट और टच बूस्ट जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो वूक 3.0 तकनीक के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Oppo K3 में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, डेप्थ सेंसर दिया गया है।