नई दिल्ली। चीन की कंपनी ओप्पो ने आज भारत में अपना पॉप अप कैमरा वाला फोन फाइंड एक्स लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ कंपनी ने अपनी फाइंड सिरीज को फिर से खड़ा करने की कोशिश की है। यह फोन फेस अनलॉक फीचर, 8जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और प्रीमियम ऑल-ग्लास डिजाइन के साथ आता है। इस फोन को पिछले महीने पेरिस में ग्लोबल लॉन्च किया गया था।
भारत में कीमत और उपलब्धता
ओप्पो फाइंड एक्स के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 59,999 रुपए है। इस फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। इसकी प्री-बुकिंग 25 जुलाई से शुरू होगी। 3 अगस्त से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। यह फोन यहां रेड और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
स्पेसिफिकेशंस
यह फोन कलर ओएस 5.1 पर रन करता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। फोन में डुअल सिम स्लॉट है। इसमें 6.42 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 प्रतिशत है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में 16एमपी और 20एमपी का डुअल रिअर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.0 और एफ/2.2 अपर्चर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 25एमपी का है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर दिया गया है। फोन में 3730 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ व जीपीएस दिया गया है। इसका कुल वजन 186 ग्राम है।
डिजाइन
यह एक बैजल रहित डिस्प्ले वाला फोन है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। यह फोन चमकीले मेटल बैक कर्व्ड एजेस के साथ आता है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर कैमरा सेटअप नहीं है। कैमरा को मोटोराइज्ड स्लाइडर में लगाया गया है। फोन को अनलॉक करते ही कैमरा पॉप अप होकर बाहर आएगा और फेस रिकॉग्निशन के साथ लॉक खुल जाएगा। इसका फ्रंट पैनल सैमसंग गैलेक्सी एस9 जैसा कर्व दिया गया है। इसमें 3डी ओमोजी भी दिया गया है।