Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में शुरू हुई Oppo F3 प्लस ब्लैक एडिशन की बिक्री, डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

भारत में शुरू हुई Oppo F3 प्लस ब्लैक एडिशन की बिक्री, डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

Oppo F3 प्‍लस के ब्‍लैक वैरिएंट की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू हुई है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर से खरीदा जा सकता है।

Manish Mishra
Updated : April 18, 2017 14:53 IST
भारत में शुरू हुई Oppo F3 प्लस ब्लैक एडिशन की बिक्री, डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस
भारत में शुरू हुई Oppo F3 प्लस ब्लैक एडिशन की बिक्री, डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। मार्च में Oppo F3 प्‍लस भारत में लॉन्‍च हुआ था। 1 अप्रैल से इस स्‍मार्टफोन के गोल्‍ड वैरिएंट की बिक्री शुरू हुई थी। इसके ब्‍लैक वैरिएंट की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू हुई है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर से खरीदा जा सकता है।

Oppo F3 प्‍लस का पावरफुल डुअल सेल्‍फी कैमरा

Oppo F3 प्लस की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल सेल्फी कैमरा है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16MP 1/3.1 इंच सेंसर जबकि दूसरा सेंसर 8MP का है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री FoV ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। फोन इस्‍तेमाल करने वाले अपनी जरूरत के मुताबिक लेंस का चुनाव कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन फीचर के साथ आता है जिससे यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। स्मार्टफोन में कई दूसरे कैमरा फीचर जैसे ब्यूटीफाई 4.0 ऐप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर भी दिए गए हैं।

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Oppo F3 प्लस में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटड है। इसके 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है। कंपनी फिगंरप्रिंट के जरिए ऐप खोलने और कॉल शॉर्टकट की भी बात कह रही है। डुअल सिम (नैनो-सिम) वाला Oppo F3 प्लस में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलरओएस 3.0 है। इसमें 6 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) जेडीआई इन-सेल 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 1.95GHz ऑक्टा-कोर क्‍वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 GPU और 4GB रैम है। यह भी पढ़ें : नंबर बदलने की सूचना दोस्‍तों को खुद ही देगा व्‍हाट्सऐप, चल रही है इस नए फीचर की टेस्टिंग

Oppo F3 प्‍लस का रियर कैमरा

Oppo F3 प्लस का रियर कैमरा 16MP का है जिसमें सोनी IMX398 सेंसर है जो 1.4 माइक्रोन पिक्सेल्स, डुअल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल-स्लॉट ट्रे है, जिसमें दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

कनेक्टिविटी फीचर्स और बैटरी

Oppo F3 प्लस में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर हैं। फोन में 4000 mAh की बैटरी है जो कंपनी की ही वीओसीसी फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 5 मिनट की चार्जिंग में फोन से 2 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, गायरोस्‍कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। यह भी पढ़ें : Sony ने उतारे नए ‘Extra Bass’ हेडफोन्स, कीमत 2790 से 12,990 रुपए के बीच

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement