नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपना नया स्मार्टफोन एफ1एस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट में इस हैंडसेट को 17,990 रुपए की कीमत में पेश किया है। यह फोन ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन इंडिया और देशभर के रिटेल स्टोर पर 11 अगस्त के बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च किया एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 स्मार्टफोन, कीमत 5,599 रुपए
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंबेड किया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह एफ1एस हैंडसेट को महज 0.22 सेकेंड में अनलॉक कर सकती है। साथ ही कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर पर आधारित शॉर्टकट के बारे में बताया है जिसके जरिए यूजर वॉयस कॉल और एप लॉन्च कर सकता है।
तस्वीरों में देखिए बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन
SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- Oppo ने लॉन्च किया A37 स्मार्टफोन, कीमत 13,300 रुपए
ओप्पो एफ1एस स्मार्टफोन के फीचर्स
- ओप्पो एफ1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसके स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दी गई है।
- इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
- फोटो खींचने के लिए ओप्पो एफ1एस में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें स्क्रीन फ्लैश फीचर भी दिया गया है।
- फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे यूजर माइक्रो एसडी कार्ड मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो एफ1एस में में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और ब्लूटूथ वी4.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।
- इस स्मार्टफोन में 3075 एमएएच पावर की बैटरी है।
- इसका डाइमेंशन 154.5x76x7.38 मिलीमीटर और वजन 160 ग्राम है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास सेंसर दिए गए हैं।