Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में ओप्पो एफ 17 की कीमत का खुलासा, जानिये कब से उपलब्ध होगा स्मार्टफोन

भारत में ओप्पो एफ 17 की कीमत का खुलासा, जानिये कब से उपलब्ध होगा स्मार्टफोन

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से खरीद करने पर 1500 की छूट दी जा रही है। वहीं ऑफ लाइन खरीदारी करने पर आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बडौदा के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 7.5 फीसदी की कैश बैक दिया जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 10, 2020 16:47 IST
भारत में ओप्पो एफ 17 की...- India TV Paisa
Photo:OPPO TWITTER

भारत में ओप्पो एफ 17 की कीमत 17999 रुपये से शुरू

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने गुरुवार को अपने सबसे नए स्मार्टफोन एफ17 की भारत में कीमत और ग्राहकों को स्मार्टफोन की उपलब्धता की जानकारियों का ऐलान कर दिया है। नया स्मार्टफोन एफ 17 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें 6जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 17990 रुपये और 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये होगी।

इस डिवाइस की बिक्री 21 सितम्बर से शुरू होगी। वहीं स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। यह सभी ऑफलाइन और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में 7.45एमएम का स्लीक बॉडी है और इसका वजन सिर्फ 163 ग्राम है। इसमें लेजर कार्विग टेक्नोलॉजी से तैयार 1.67एमएम अल्ट्रा थिन बेजेल्स हैं। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से संचालित होगा और इसमें 8जीबी तथा 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है। इसमें 16एमपी का मेन कैमरा है तथा 119 डिग्री वाइड एंगल 8एपी कैमरा, 2 एमपी मोनोक्रोम कैमरा और एक 2एमपी का रेट्रो कैमरा है। साथ ही इस फोन में 16एमपी का फ्रंट कैमरा है। 30वॉट वूक 4.0 तकनीक से लैस होने के कारण यह फोन सिर्फ पांच मिनट की चार्जिग में चार घंटे तक बातचीत करने लायक हो जाता है।

कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ कई सेल्स ऑफर भी पेश किए हैं। जिसमें कैश बैक नो-कॉस्ट ईएमआई और फोन को साथ खरीदे जाने वाले दूसरे डिवाइस पर आकर्षक छूट शामिल है। Amazon और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद पर कंपनी 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दे रही है। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से खरीद करने पर 1500 की छूट दी जा रही है। वहीं ऑफ लाइन खरीद करने पर आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बडौदा के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 7.5 फीसदी की कैश बैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया गया है। वहीं ग्राहक Oppo F17 की खरीद के साथ इयरबड्स की खरीद पर कैश छूट भी ऑफर कर रही है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement