नई दिल्ली। चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (Oppo) ने शुक्रवार को अपने ए-सीरीज स्मार्टफोन OPPO A15s के एक नए स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की है। पहले यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज कॉम्बीनेशन में उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। कंपनी ने बताया कि इस नए वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये होगी।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि Oppo A15s का नया वेरिएंट उपभोक्ताओं को अधिक डेटा सेव करने की आजादी देगा और उन्हें एक निर्बाध अनुभव प्रदान करेगा। स्मार्टफोन में 6.52 इंच वाटरड्रॉप डिस्प्ले है, जो 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और एक एचडी प्लस स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है।
कंपनी ने कहा कि यह फोन हेलियो पी35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो पावर एफीसिएंशी फैक्टर पर काम करता है और एक भरोसेमंद यूजर अनुभव प्रदान करता है।
यह डिवाइस एआई-आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल (मैक्रो) और 2 मेगापिक्सल (डेप्थ) सेंसर शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर डिवाइस में एआई ब्यूटीफिकेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इसके अलावा यह डिवाइस एक बड़ी बैटरी 4230एमएएच से लैस है और यह कलरओएस 7.2 पर रन करता है। यह ओएस प्रभावी फीचर्स जैसे सिस्टम-वाइड डार्क मोड, आइकन पुल-डाउन गेस्चर फीचर और स्मार्टफोन पर 3-फिंगर स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट को सपोर्ट करता है।
OPPO A15s दो वाइब्रेंट कलर वेरिएंट डायनामिक ब्लैक और फैंसी व्हाइट में उपलब्ध होगा और यह सभी रिटेल चैनल और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।