Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Opera के पावर सेविंग मोड से लैपटॉप की बचा सकते है 50 फीसदी तक बैटरी

Opera के पावर सेविंग मोड से लैपटॉप की बचा सकते है 50 फीसदी तक बैटरी

Opera introduced a new feature to its Windows and OS X browser that claims will help extend the laptop battery life by up to 50 percent

Surbhi Jain
Published : May 15, 2016 15:40 IST
Opera ने विंडोज के लिए लॉन्‍च किया नया ब्राउजर, जो सेव करेगा लैपटॉप की 50 फीसदी तक बैटरी
Opera ने विंडोज के लिए लॉन्‍च किया नया ब्राउजर, जो सेव करेगा लैपटॉप की 50 फीसदी तक बैटरी

  • विंडोज और ओएस एक्‍स ब्राउजर के लिए लॉन्‍च किया नया फीचर
  • यूज करने पर लॅपटॉप की बैटरी 50 फीसदी ज्‍यादा समय तक चलगी।
  • नए ब्राउजर को कंपनी की वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
नई दिल्ली: ओपेरा (Opera) ने गुरुवार को विंडोज और ओएस एक्स ब्राउजर के लिए एक नया फीचर पेश किया है। कंपनी दावा करती है कि पिछले ओपेरा और गूगल क्रोम की तुलना में इस नए फीचर की मदद से लैपटॉप की बैटरी लाइफ 50 फीसदी तक बढ़ सकती है। पावर सेविंग डेवलपर स्ट्रीम में उपलब्ध है और ऑटोमैटिकली काम करता है। कंपनी का कहना है कि लैपटॉप को पावर सोर्स से हटाने के बाद ओपेरा ब्राउसर  में सर्च और एड्रैस फील्ड के साथ बैटरी का आइकन दिख जाएगा। इसको एक्टिवेट करने के लिए पावर सेविंग मोड पर क्लिक कर सकते हैं।

नए फीचर की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि , ”यात्रा करते समय, वीडियो देखते वक्त या जब आप अपना चार्जर भूल गए हों तब लैपटॉप की बैटरी का खत्म करना बेहद बुरा होता है। हमारा नया पॉवर सेविंग मोड आपको बताएगा कि लैपटॉप कब बैटरी की खपत ज्यादा कर रहा है और इनेबल होने पर यह बैटरी लाइफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है।”

ओपेरा 39 का नया डेवलेपर वर्जन कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही ओपेरा ने यह भी बताया कि डेवलेपर वर्जन में मेमोरी को मैनेज करने का टेस्ट भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने ब्राउसर में नए फीचर्स शामिल किए हैं जिनमें एड-ब्लॉक भी सामिल है। वहीं दूसरी ओर iOS के लिए बिल्ट-इन एड-ब्लॉकर के साथ ओपेरा वीपीएन को रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें- मोबाइल ब्राउजरों में क्रोम दुनिया का नंबर एक, भारत में पहले स्थान पर यूसी

यह भी पढ़ें- Hp ने एक साथ लॉन्च किए 9 प्रोडक्ट्स, जानिए इनकी कीमत और खासियतें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement