Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ई-कॉमर्स कंपनियों ने शुरू की कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट पर सेल

ई-कॉमर्स कंपनियों ने शुरू की कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट पर सेल

In this summer e-commerce websites are offering heavy discounts on AC, TV, Fans, Washing machines, etc.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : April 05, 2016 18:37 IST
ई-कॉमर्स कंपनियों ने शुरू की कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट पर सेल, AC से लेकर कूलर और पंखों पर मिल रही है भारी छूट
ई-कॉमर्स कंपनियों ने शुरू की कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट पर सेल, AC से लेकर कूलर और पंखों पर मिल रही है भारी छूट

नई दिल्ली: गर्मियों की शुरु होते ही ऑनलाइन वेबसाइट्स पर AC,फ्रिज, कूलर और पंखे सहित कई अन्य गैजेट्स पर छूट ऑफर शुरू हो गए हैं। ऑफर के तहत टीवी और वॉशिंग मशीन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन पर समर सीजन को देखते हुए एप्लाइंस सेल शुरू की गई है। वहीं देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कूलिंग डेज के नाम से सोमवार से सेल शुरु की गई है। फ्लिपकार्ट के कूलिंग डेज ऑफर के तहत गोदरेज इनवर्टर स्प्लिट एसी पर डिस्काउंट है। अमेजन इंडिया ने अपनी मेगा मोबाइल सेल के बाद एप्लायंस सेल की शुरुआत की है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर यह सेल बुधवार तक चलेगी।

जानिए क्‍या है सेल में खास

अमेजन एप्लांयस सेल में ग्राहकों को टीवी, फ्रिज, AC और वॉशिंग मशीन पर छूट मिलेगी। एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। अमेजन एप्लांयस सेल के तहत माइक्रोमैक्स के 43 इंच फुल-एचडी एलईडी टीवी 21,999 रुपए (ओरिजिनल कीमत- 39,990 रुपए) जबकि सोनी ब्राविया 22 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी 12,299 रुपए (ओरिजिनल कीमत- 15,400 रुपए), एलजी 32 इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी 18,990 (ओरिजिनल कीमत 29,900 रुपए), पैनासोनिक 32 इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी 18,849 रुपए (ओरिजिनल कीमत- 27,400 रुपए) में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अमेजन की अप्लायंस सेल में ओनिडा की फुली-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन 13,142 रुपए (ओरिजिनल कीमत- 19,450 रुपए), 5 स्टार रेटिंग वाला वोल्टास 1.5 टन स्पलिट एसी 31,487 रुपए (ओरिजिनल कीमत- 45,590 रुपए), ओनिडा फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन (6.5 किलोग्राम) 13,142 रुपए (ओरिजिनल कीमत- 19,450 रुपए) में उपलब्ध है।

खरीद रहे हैं AC तो रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

AC things to remember

1 (40)IndiaTV Paisa

2 (32)IndiaTV Paisa

3 (30)IndiaTV Paisa

4 (29)IndiaTV Paisa

5 (25)IndiaTV Paisa

6 (15)IndiaTV Paisa

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई कूलिंग डेज सेल

फ्लिपकार्ट के कूलिंग डेज ऑफर के तहत यह ई-कॉमर्स वेबसाइट सैनसुई, व्हर्लपूल, एलजी, वोल्टास, हिटाची और बजाज जैसे कई प्रोडक्ट पर ऑफर दे रही है। सैनसुई के 1.5 टन 5 स्टार स्पलिट और सैनसुई 1 टन 5 स्टार स्पलिट AC क्रमशः 23,990 और 19,990 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा इस सेल में व्हर्लपूल 245 डबल डोर रेफ्रिजरेटर 17,990 रुपए जबकि गोदरेज 185 लीटर सिंगल डोर फ्रिज 12,990 रुपए में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट  पंखों पर भी 10 से 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement