नई दिल्ली। Reliance Jio सिम पाने के लिए लोग उतावले हैं और इसे भुनाने वालों की भी कमी नहीं। एक ई-कॉमर्स वेबसाइट aonebiz.in ने लोगों को ऑनलाइन Jio सिम उपलब्ध कराने का दावा किया है। इस वेबसाइट का कहना है कि ऑनलाइन फॉर्म भर कर ग्राहक अपने घर पर ही Jio सिम प्राप्त कर सकते हैं और 31 दिसंबर तक फ्री वॉयस कॉल और जियो ऐप का लुत्फ उठा सकते हैं। जबकि सच्चाई कुछ अलग ही है।
यह भी पढ़ें : Reliance Jio सिम लेने के लिए अब नहीं होगी कोई परेशानी, आम दुकानों पर बिक्री हुई शुरू
वेबसाइट aonebiz.in ने Jio सिम प्राप्त करने की बताई थी यह प्रक्रिया
- ऑनलाइन फॉर्म में नाम, फोन नंबर, ईमेल और डिलिवरी एड्रेस डालने को कहा गया था।
- डिलिवरी चार्ज के नाम पर 199 रुपए का भुगतान भी करने को कहा गया था।
- तकनीकी तौर पर यह वेबसाइट Jio सिम की कालाबाजारी करती नजर नहीं आ रही थी बल्कि ऐसा लग रहा था कि यह लोगों से डिलिवरी के नाम पर 199 रुपए ले रही है।
reliance JIO offers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें : Jio सिम को सपोर्ट करते हैं ये 6 फेमस 4G स्मार्टफोन, कीमत है 10 हजार रुपए से कम
अचानक सस्पेंड हुई इस वेबसाइट की सर्विस
- दिलचस्प बात यह है कि जब aonebiz.in वेबसाइट पर जाने की कोशिश की गई तो एक एरर आया, ‘इस वेबसाइट की सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए होस्टिंग प्रोवाइडर से संपर्क करें।’
- TeCake के अनुसार, इस वेबसाइट पर जियोफाई डोंगल 2,000 रुपए में उपलब्ध था जो जियो सिम के साथ आता है। वेबसाइट 199 रुपए डिलिवरी चार्ज के तौर पर वसूल रही थी।
- पेमेंट PaYmoney के जरिए प्रोसेस हो रहा था और इसमें कैश ऑन डिलिवरी का कोई विकल्प ही नहीं था जो चिंता की बात थी।
Jio बोली उसे नहीं है इसकी जानकारी
International Business Times के अनुसार, जब उसने Jio से aonebiz.in के बारे में जानना चाहा तो कंपनी ने बताया कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।