नई दिल्ली। चीन की कंपनी वनप्लस ने पिछले महीने अपना फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 6 लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी 8 जीबी रैम के साथ एवेंजर एडिशन भी लेकर आई थी। अब 15 दिनों के भीतर ही कंपनी इसका सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन लेकर आई है। इस फोन की पहली सेल 5 जून की रात 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन कंपनी के दूसरे फोन की तरह ऑनलाइन मार्केट में अमेजन इंडिया और वनप्लस स्टोर पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने वनप्लस 6 को मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, सिल्क व्हाइट (लिमिटेड एडिशन) और मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन में उतारा गया था। वहीं अब बाजार में सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन के साथ भी आ गया है।
फोन में बाकी खासियतें वनप्लस 6 जैसी ही हैं। फोन में वर्टिकल डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। भारतीय बाजार में वनप्लस 6 सिल्क वहाइट लिमिटेड एडिशन की कीमत 39,999 रुपए है। यदि आप सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर आपको 2,000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। वहीं लगभग सभी बैंकों के ग्राहकों को ब्याज वाली ईएमआई का लाभ भी मिल रहा है। हैंडसेट अमेज़न प्राइम वीडियो गिफ्ट कार्ड के साथ आएगा। साथ ही 25,000 रुपये तक का लाभ क्लियर ट्रिप से होटल और फ्लाइट बुकिंग पर दिया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सिल्क व्हाइट एडिशन में स्मूद टेक्स्चर दिय ागया है। इसमें 6 अलग-अलग ग्लास लेयर हैं। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा बाकी हार्डवेयर स्टैंडर्ड वनप्लस 6 जैसा ही है। डुअल सिम वनप्लस 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है।