नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन वनप्लस-2 की कीमत 2000 रुपए कम कर दी है। कंपनी ने पिछले साल इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लेकिन मार्केट में बढ़ते कॉम्पटीशन को देखते हुए कंपनी को 7 महीने बाद ही कीमत में बड़ी कटौती करनी पड़ी है। 2000 रुपए की कटौती के बाद वनप्लस 2 के 16 जीबी मॉडल की कीमत 22,999 रुपए से घटकर अब 20,999 रुपए हो गई है। जबकि इसके 64 जीबी वेरिएंट की नई कीमत 24,999 से कम होकर 22,999 रुपए हो गई है।
Let’s Play It: टेंशन फ्री होकर खेलिए होली, ये हैं 5 बेहतरीन वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स
बड़ी स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं वन प्लस 2 की स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 2 में कंपनी ने 5.5 इंच का इन-सेल फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 810 v2.1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ है 4 जीबी का रैम ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में एड्रेनो 430 जीपीयू मौजूद है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। फोन का डुअल 4जी सिम सपोर्ट के साथ आता है।
एप्पल आईफोन 7 की लीक हुई तस्वीरें, कैमरे से लेकर एंटीना डिजाइन में हुए खास बदलाव
यूएसबी टाइप सी के साथ आता है वन प्लस 2
स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी भी मौजूद है। वनप्लस 2 में 1.3 माइक्रोन सेंसर, लेज़र ऑटोफोकस और ओआईएस के साथ 13 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी, जो एक वक्त में 5 प्रिंट्स को स्टोर कर सकता है। इस डिवाइस में 3 जीबी का रैम है।