नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के शानदार मोबाइल के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के बारे में खुलासा कर दिया है। वनप्लस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी पेश की है। कंपनी के मुताबिक उसका नया स्मार्टफोन OnePlus5T होगा। इससे पहले लंबे अर्से से वनप्लस के स्मार्टफोन को लेकर ही चर्चा थी। कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने अपने पोस्ट में इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि इसमें 3.5 एमएम का ऑडिया जैक भी दिया जाएगा। हम 3.5 एमएम के जैक की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि गैलेक्सी एस8, आईफोन X और पिक्सल 2 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यह नहीं दिया गया है।
इससे पहले कंपनी ने इस हफ्ते बुधवार को एक तस्वीर अपने अकाउंट पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में भी वनप्लस 5टी में एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने के संकेत मिले थे। कंपनी द्वारा जारी की गई तस्वीर में ऑडियो जैक की एक झलक पेश की गई थी। इसमें कंपनी के सभी स्मार्टफोन के निचलते हिस्से दिखाए गए थे। साथ ही लिखा गया था कि हमारे इन सभी फोन में आपको क्या समानता दिखती है। इससे इस बात की पुष्टि पहले ही हो गई थी कि कंपनी इस फोन में भी 3.5 एमएम का जैक देगी।
कंपनी ने ट्वीट कर ‘OnePlus 5T’ नाम की पुष्टि कर दी है। इस ट्वीट में एक साथ चाय के पांच कप दिखाए गए हैं जो टी बैग के साथ आते हैं। इस तस्वीर से वनप्लस 5 के अपग्रेड वेरिएंट में “T” नाम होने का खुलासा होता है। इससे पहले भी कंपनी अपने वनप्लस 3 स्मार्टफोन के अपग्रेड वेरिएंट में T अक्षर जोड़ कर इसे वनप्लस 3T के नाम से बाजार में पेश कर चुकी है। इससे पहले आईं ख़बरों पर भरोसा करें तो, वनप्लस 5टी कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। पतले बेज़ल की वजह से फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के रियर पर शिफ्ट होगा।