Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. OnePlus 7T और 7T Pro की बिक्री इस दिन से होगी शुरू, लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा

OnePlus 7T और 7T Pro की बिक्री इस दिन से होगी शुरू, लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा

इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर होंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 16, 2019 19:33 IST
 OnePlus 7T, 7T Pro to go on sale from Oct 15
Photo: ONEPLUS 7T, 7T PRO TO GO

 OnePlus 7T, 7T Pro to go on sale from Oct 15

बीजिंग। चीन की प्रीमियम स्‍मार्टफोन कंपनी वनप्‍लस ने अपने फ्लैगशिप 7टी और 7टी प्रो की लॉन्चिंग डेट को भले ही अभी छुपा कर रखा हो लेकिन ऑनलाइन मीडिया में इसकी जानकारी लीक हो चुकी है। एक प्रमुख लीकर ऑनलीक्‍स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि वनप्‍लस 7टी और 7टी प्रो को 26 सितंबर को लॉन्‍च किया जाएगा।

ऑनलीक्‍स ने यह भी बताया कि इसके बाद 10 अक्‍टूबर को वनप्‍लस स्‍मार्ट टीवी को लॉन्‍च किया जाएगा और नए फोन और टीवी दोनों 15 अक्‍टूबर से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। आधिकारिक घोषणा से पहले ही वनप्‍लस के फ्लैगशिप डिवाइस के पूर्ण स्‍पेसिफ‍िकेशंस पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।

गिज्‍मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, नए वनप्‍लस डिवाइस में अलग तरह का कैमरा डिजाइन होने की उम्‍मीद है, साथ ही इसका डिस्‍प्‍ले, बैटरी और स्‍टोरेज भी अलग होगा। जहां, तक डिस्‍प्‍ले का सवाल है, वनप्‍लस 7टी में 6.55 इंच का क्‍वाड एचडी प्‍लस सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका रिफ्रेस रेट 90 हर्ट्ज होगा और यह एक बहुत छोटे नॉच के साथ आएगा।

इस डिवाइस में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्‍सल और 12 मेगापिक्‍सल के सेकेंडरी सेंसर होंगे। वनप्‍लस के नए फोन स्‍नैपड्रैगन 855 प्‍लस चिपसेट से लैस होंगे, जो 8जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज के साथ आएंगे। वनप्‍लस 7टी और 7टी प्रो में 4085एमएएच की बैटरी होगी, जो वार्प चार्ज 30 टी टेक्‍नोलॉजी से लैस होगी।   

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement