Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में 34,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्‍च हुआ वनप्‍लस 6, जानिए इसमें क्‍या है खास

भारत में 34,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्‍च हुआ वनप्‍लस 6, जानिए इसमें क्‍या है खास

लंदन में ग्‍लोबल लॉन्‍च के एक दिन बाद वनप्‍लस 6 को भारत में भी लॉन्‍च कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में वनप्‍लस ने अपने अगले फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन वनप्‍लस 6 को 34,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्‍च किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: May 17, 2018 19:45 IST
oneplus 6- India TV Paisa

oneplus 6

नई दिल्‍ली। लंदन में ग्‍लोबल लॉन्‍च के एक दिन बाद वनप्‍लस 6 को भारत में भी लॉन्‍च कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में वनप्‍लस ने अपने अगले फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन वनप्‍लस 6 को 34,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्‍च किया है। 6जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्‍चन और अदिति राव हैदरी भी मौजूद थे।

वनप्‍लस 6 वेरिएंट्स

वनप्‍लस 6 को बुधवार को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लॉन्‍च किया गया था। ये फोन दो जीबी विकल्‍प और तीन स्‍टोरेज विकल्‍प में उपलब्‍ध होगा। 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। 8जीबी रेम और 128जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। इसका टॉप वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 44,999 रुपए है। कंपनी ने वनप्‍लस 6 के साथ ही वनप्‍लस बुलेट वायरलेस हैडफोन भी लॉन्‍च किए हैं, जिसकी कीमत 3,999 रुपए है। कंपनी ने कहा है कि वनप्‍लस ओपनईयर प्रोग्राम भी भारत में शुरू किया जाएगा। वनप्‍लस 6 तीन कलर में उपलब्‍ध होगा। ये कलर होंगे मिरर ब्‍लैक फ‍िनिश, मिडनाइट ब्‍लैक और सिल्‍क व्‍हाइट। सिल्‍क व्‍हाइट लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में ही मिलेगा। वनप्‍लस 6 वाटर प्रतिरोधी है।

वनप्‍लस 6 स्‍पेसिफ‍िकेशंस

2018 के ट्रेंड को जारी रखते हुए वनप्‍लस 6 में नॉच है और इसमें 6.28 इंच फुलएचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है। पहली बार वनप्‍लस ने रिअर साइड कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 प्रोटेक्‍शन उपलब्‍ध कराई है। आउट ऑफ दि बॉक्‍स वनप्‍लस 6 एंड्रॉयड 8.1 आधारित ऑक्‍सीजन ओएस पर रन करता है, हालांकि यूजर्स को अगले कुछ हफ्तों में एंड्रॉयड पी बीटा उपलब्‍ध कराया जाएगा। इसमें नवीनतम क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्‍मार्टफोन डैश चार्ज टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि आधा घंटे की चार्जिंग में यह फोन दिनभर काम कर सकता है।

कैमरा स्‍पेसिफ‍िकेशंस   

वनप्‍लस 6 में डुअल रिअर कैमरा सेटअप है। इसमें 16एमपी प्राइमरी कैमरा और 20एमपी सेकेंडरी कैमरा है। कैमरे में ओआईएस (ऑप्‍टीकल इमेज स्‍टैबिलाइजेशन) और ईआईएस (इलेक्‍ट्रॉनिक इमेज स्‍टैबिलाइजेशन) है। रिअर कैमरा सेटअप के साथ यूजर 60एफपीएस पर 4के वीडियो शूट कर सकता है। इसके फ्रंट में 16एमपी का कैमरा है।  

कहां से खरीदें

वनप्‍लस 6 को एक्‍सक्‍लूसिव अमेजन पर उपलब्‍ध कराया गया है और प्राइम कस्‍टमर्स के लिए इसकी बिक्री 21 मई से शुरू होगी। इससे पहले वनप्‍लस 6 ने 13 से 16 मई के तक प्री-ऑर्डर लिए थे। इस दौरान बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 1000 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जाएगा। कंपनी ने कुछ चुनिंदा शहरों में पॉप-अप स्‍टोर भी खोलेंगी, जहां से नया फोन ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा।

वनप्‍लस 6 ऑफर्स  

एसबीआई डेबिट/क्रेडिट कार्ड धारकों को वनप्‍लस 6 की पहले हफ्ते की सेल में 2000 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जाएगा। यहां उपभोक्‍ताओं को तीन महीने तक नो कॉस्‍ट ईएमआई का भी विकल्‍प मिलेगा। आइडिया ग्राहकों को वनप्‍लस 6 खरीदने पर 370जीबी अतिरिक्‍त डाटा मिलेगा।    

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement