नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में अपना नया फोन OnePlus 3 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 27,999 रुपए तय की है। इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स दिग्गज अमेजन के साथ करार किया है। 15 जून को रात साढ़े 12 बजे से सेल होने वाला यह स्मार्टफोन भारत में अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च होने के बाद पहले दो घंटे इसकी सेल कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए लूप एंड्रॉयड ऐप के जरिए होगी। साथ ही कंपनी लॉन्च के बाद दुनिया भर के सात शहरों दिल्ली, लंदन, मुंबई, बर्लिन, बेंगलुरू, न्यूयॉर्क और पेरिस में पॉप-अप इवेंट आयोजित करेगी। भारत में OnePlus 3 का सीधा मुकाबलला श्याओमि के एमआई 5 से होगी जिसकी कीमत 24,999 रुपये है।
फोन के साथ मिलेंगे ये खास ऑफर
- इस फोन को खरीदने पर यूजर को एक साल के लिए प्रीमियम म्यूजिक एप सावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
- OnePlus Care ऑफर के तहत इस फोन की एक साल की एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन भी दी जा रही है।
- Idea का सिम लगाने पर एक साल के लिए डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा।
- 12 महीने तक किंडल ई बुक प्रमोशन क्रेडिट का फायदा उठा सकते हैं।
जानिए क्या हैं OnePlus 3 की खासियतें
- कंपनी के मुताबिक यह फोन ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। वहीं कुछ समय बाद इसका सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
- यह फोन 6 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता ।
- एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलने वाला यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।
- यह यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम वाला ऑडियो जैक भी मौजूद है।
- OnePlus 3 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस और पीडीएएफ से लैस है।
- फ्रंट कैमरे में सोनी आईएमएक्स179 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट कैमरे से भी यूज़र 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
- इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ मिलने वाले डैश चार्जर से यूज़र मात्र 30 मिनट के चार्ज़ में 60 फीसदी तक बैटरी पावर पा सकते हैं।
तस्वीरों में देखिए श्याओमी एमआई5 स्मार्टफोन
Xiaomi Mi 5
IndiaTV Paisa
Xiaomi Mi 5
Xiaomi Mi 5
Xiaomi Mi 5
Xiaomi Mi 5
सेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं सबसे बेहतरीन फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन