नई दिल्ली। चाइनीज मोबाइल कंपनी वन प्लस के नए मोबाइल फोन वन प्लस एक्स की ओपन सेल 5 दिसंबर से शुरू हो रही है। ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन पर यह सेल 7 दिसंबर तक चालू रहेगी। खास बात यह है कि इस सेल में फोन खरीदने के लिए कस्टमर्स को इंविटेशंस की भी जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही अब आप कंपनी के दूसरे मोबाइल फोन वन प्लस 2 को सीधे वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अभी तक वन प्लस के मोबाइल खरीदने के लिए आपको किसी दूसरे कस्टमर के इन्विटेशन की जरूरत होती थी। लेकिन अब कंपनी ने घोषणा की है कि 5 दिसंबर के बाद से सभी वन प्लस 2 मोबाइल फोन बिना इन्विटेशन के खरीदे जा सकेंगे।
ओपन सेल में मिलेगा वन प्लस एक्स
कंपनी के नए मोबाइल फोन वन प्लस एक्स के लिए भी कंपनी ने इंविटेशन की बाध्यता समाप्त कर दी है। अब वन प्लस एक्स स्मार्टफोन को ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन से ओपन सेल के माध्यम से खरीदा जा सकता है। हालांकि ये ओपन सेल 7 दिसंबर तक ही जारी रहेगी। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। वनप्लस एक्स स्मार्टफोन ऑक्सीजनओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद है।
जानिए क्या है वन प्लस 2 की खासियत
वन प्लस 2 में 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गयी है, जो 401 पीपीआई की पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है। इसकी स्क्रीन को थोड़ी और टाइटनेस देने के लिए उस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की परत भी चढ़ाई गयी है। ये फोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप वर्जन और वन प्लस के खुद के डिज़ाइन किए ऑक्सीजन ओएस के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। अच्छी परफॉरमेंस के लिए वन प्लस 2 में 1.8 गीगाहर्ट्ज का क्वालकम एमएसएम8994 स्नैपड्रैगन 810 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम के साथ।