Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बेंचमार्क साइट पर लिस्‍ट हुआ One Plus 5, परफॉर्मेंस में Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे

बेंचमार्क साइट पर लिस्‍ट हुआ One Plus 5, परफॉर्मेंस में Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे

One Plus 5 की बेंचमार्क लिस्टिंग की जानकारी मिली है। One Plus 5 के बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच स्कोर का एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है।

Manish Mishra
Published on: May 10, 2017 16:44 IST
बेंचमार्क साइट पर लिस्‍ट हुआ One Plus 5, परफॉर्मेंस में Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे- India TV Paisa
बेंचमार्क साइट पर लिस्‍ट हुआ One Plus 5, परफॉर्मेंस में Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे

नई दिल्‍ली। One Plus के आने वाले स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। दूसरी तरफ, कंपनी ने भी अपने नए स्‍मार्टफोन One Plus 5 का टीजर जारी कर दिया है। इस फोन के गर्मियों में लॉन्च होने की पुष्टि भी हो चुकी है। अब One Plus 5 की बेंचमार्क लिस्टिंग की जानकारी मिली है। One Plus 5 के बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच स्कोर का एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है।

यह भी पढ़ें : iPhone 5S को 15,000 रुपए में बेचेगी Apple, एंड्रॉयड बनाने वाली दिग्‍गज कंपनियों को देगी टक्‍कर

Gsmarena.com की एक रिपोर्ट में विश्वसनीय सूत्रों से One Plus 5 के बेंचमार्क स्कोर का स्क्रीनशॉट मिलने का दावा किया गया है। इस परिणाम के मुताबिक, सिंगल-कोर में One Plus 5 स्मार्टफोन ने 1963 और मल्टी-कोर में 6687 स्कोर किया। इन स्कोर के साथ One Plus 5 गीकबेंच पर सबसे ज्‍यादा स्कोर करने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

Samsung Galaxy S8 और Sony Xperia XZ premium को One Plus 5 ने पछाड़ा

Samsung Galaxy S8 और Sony Xperia XZ Premium से One Plus 5 की तुलना की जाए तो इन स्‍मार्टफोन्‍स में भी स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट दिया गया है। लेकिन इन दोनों फोन ने One Plus 5 से कम स्कोर किया है। Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 ने सिंगल-कोर में 1929 और मल्टी-कोर में 6084 स्कोर किया। वहीं Sony Xperia XZ Premium  को सिंगल-कोर टेस्ट में 1943 और मल्टी-कोर में 5824 स्कोर मिला।

यह भी पढ़ें : 4,199 रुपए में लॉन्‍च हुआ इंटेक्स Aqua A4 स्मार्टफोन, एंड्रॉयड नूगा से लैस यह फोन 4G VoLTE को करता है सपोर्ट

कई वैरिएंट में लॉन्‍च होगा One Plus 5

इससे पहले आई लीक के मुताबिक, One Plus 5 स्मार्टफोन कई वैरिएंट- 6GB रैम/64GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.2 आधारित हाइड्रोजनओएस होने की उम्मीद है। One Plus 5 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में 5.5 इंच क्वाड-एचडी (1440×2560 पिक्सेल) डिस्प्ले हो सकता है। कैमरे की बात करें तो, पिछली ख़बरों के मुताबिक One Plus 5 में 12 मेगापिक्सल सेंसर वाले डुअल कैमरे होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement