Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. #GreatIndianSale: अमेजन सेल का दूसरा दिन, iPhone7 सहित इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है जबर्दस्‍त डिस्‍काउंट

#GreatIndianSale: अमेजन सेल का दूसरा दिन, iPhone7 सहित इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है जबर्दस्‍त डिस्‍काउंट

अमेजन इंडिया पर आज ग्रेट इंडियन सेल का दूसरा दिन है। आज स्‍मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, एलईडी, कैमरे के अलावा कंज्‍यूमर ड्यूरेबल पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 12, 2017 12:57 IST
#GreatIndianSale: अमेजन सेल का दूसरा दिन, iPhone7 सहित इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है जबर्दस्‍त डिस्‍काउंट
#GreatIndianSale: अमेजन सेल का दूसरा दिन, iPhone7 सहित इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है जबर्दस्‍त डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर आज ग्रेट इंडियन सेल का दूसरा दिन है। आज भी वेबसाइट पर स्‍मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, एलईडी, कैमरे के अलावा कंज्‍यूमर ड्यूरेबल और फैशन प्रोडक्‍ट पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है। डिस्‍काउंट की बात करें तो यहां पर होम और किचिन एप्‍लायंसेस पर 70 फीसदी तक और फैशन प्रोडक्‍ट पर 40 से 80 फीसदी डिस्‍काउंट चल रहा है।

आपके फायदे की बात करें तो आज सबसे बेहतरीन मौका Apple के लेटेस्‍ट iPhone7 को खरीदने का है। अमेजन पर एप्‍पल iPhone7 का 32 जीबी वेरिएंट 43999 रुपए में मिल रहा है। इस फोन की वास्‍तविक कीमत 60000 रुपए है। वहीं iPhone7 का 128 जीबी वैरिएंट 52999 रुपए में मिल रहा है। जिसका मार्केट प्राइज 70000 रुपए है। इसके अलावा 256 जीबी का वैरिएंट भी 9000 रुपए के डिस्‍काउंट के साथ 71000 रुपए में मिल रहा है, जिसका मार्केट प्राइज 80000 रुपए है। इसके अलावा इन फोन पर 11000 रुपए का एक्‍सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यह भी पढ़े: एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अमेजन लाया फ्रीटाइम ऐप, बच्‍चों के लिए बुक्‍स और वीडियो कंटेंट कराएगा उपलब्‍ध

iPhone7 के अलावा दूसरे फोन पर भी अच्‍छा खास डिस्‍काउंट मिल रहा है। सेल में मोटो ज़ेड 5,000 रुपए सस्‍ता मिल रहा है। छूट के बाद यह 34,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 11,002 रुपए का एक्‍सचेंज ऑफर भी इसके साथ मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 इस सेल में 750 रुपए के डिस्‍काउंट के साथ 12,740 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही इस पर 9,512 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी पाने का मौका है। यह भी पढ़ें : Amazon पर शुरू हुई बड़े डिस्काउंट वाली महासेल, ऐसे मिलेंगे सबसे बेस्ट ऑफर

तस्वीरों में देखिए श्याओमी एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

गैलेक्सी ऑन5 प्रो भी अमेजन की सेल में 750 रुपए के डिस्‍काउंट के साथ 7,240 रुपये में उपलब्‍ध है। अगर आपको वनप्‍लस 3 खरीदना है तो सेल में यह फोन 1000 रुपए के डिस्‍काउंट पर मिल रहा है। वहीं वनप्‍लस 3टी पर 11002 रुपए का एक्‍सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement