Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेरिकी कंपनी Nuu Mobile ने भारत में ली धमाकेदार एंट्री, एक साथ लॉन्‍च किए 4 स्‍मार्टफोन

अमेरिकी कंपनी Nuu Mobile ने भारत में ली धमाकेदार एंट्री, एक साथ लॉन्‍च किए 4 स्‍मार्टफोन

Nuu Mobile अमेरिका सहित यूके, इंडोनेशिया सहित दुनिया भर के बाजारों में अपने सस्‍ते स्‍मार्टफोन के लिए जानी जाती है।

Manish Mishra
Updated : August 24, 2017 14:11 IST
अमेरिकी कंपनी Nuu Mobile ने भारत में ली धमाकेदार एंट्री, एक साथ लॉन्‍च किए 4 स्‍मार्टफोन
अमेरिकी कंपनी Nuu Mobile ने भारत में ली धमाकेदार एंट्री, एक साथ लॉन्‍च किए 4 स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में चाइनीज कंपनियों की भीड़ के बीच अब एक अमेरिकी कंपनी ने एंट्री ली है। ये है अमेरिका के मियामी की कंपनी Nuu Mobile। कंपनी ने भारत में एक साथ 4 जबर्दस्‍त एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन पेश किए हैं। Nuu Mobile अमेरिका सहित यूके, इंडोनेशिया सहित दुनिया भर के बाजारों में अपने सस्‍ते स्‍मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इसी पहचान को बरकरार रखे हुए कंपनी ने कम कीमत पर Q500, Q626, M3 और X5 लॉन्‍च किए हैं। कंपनी के सभी फोन 4जी वोल्‍ट से लैस हैं। इनकी कीमत 9,999 रुपए से लेकर 15,999 रुपए के बीच है।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy Note 8, डुअल कैमरे और 6.3 इंच के इनफिनिटी डिसप्‍ले से है लैस

कंपनी के स्‍मार्टफोन की रेंज और इसकी कीमत की बात करें तो सभी में Q500 सबसे सस्‍ता है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। M3 स्‍मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपए है। इसके अलावा Nuu Mobile ने Q626 स्‍मार्टफोन भी लॉन्‍च किया है, इसकी कीमत 12,999 रुपए है। वहीं X5 स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए है। खास बात यह है कि ये सभी स्‍मार्टफोन ऑनलाइन की बजाए सिर्फ ऑफलाइन स्टोर पर ही उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक स्‍मार्टफोन की बिक्री सितंबर महीने से शुरू होगी।

फोन के स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो X5 सबसे महंगा हैंडसेट है। इसमें जिंक एल्युमीनियम बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में 5.5 इंच का का फुल-एचडी डिस्प्ले है और यह स्मार्टवेक तकनीक से लैस है। स्‍क्रीन का रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सेल का है। इसमें स्मार्ट कंट्रोल के लिए एयर जेस्चर दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसमें 3GB रैम मिलेगी। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है। फोन में 13MP और 5MP का कैमरा है।

यह भी पढ़ें :   लग्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंबॉर्गिनी ने लॉन्‍च किया अल्‍फा वन स्‍मार्टफोन, कीमत 1.57 लाख रुपए

इसके अलावा Nuu Mobile ने Q626 स्‍मार्टफोन भी लॉन्‍च किया है, इसकी कीमत 12,999 रुपए है। वहीं X5 स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए है। खास बात यह है कि ने M3 स्‍मार्टफोन पेश किया है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसमें X5 वाले स्मार्ट जेस्‍चर भी हैं। इसमें 2GB रैम और 16GB मैमोरी दी गई है। M3 में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट की बैटरी 3200 mAh की है। वहीं Q626 में 5 इंच का एचडी डिसप्‍ले है। इसमें 2GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है। इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। सबसे सस्‍ते Q500 5 इंच का एचडी डिसप्‍ले है। इसमें 2GB रैम के साथ 16GBकी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement