Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Nubia Z17 Mini स्‍मार्टफोन का इंतजार हुआ खत्‍म, आज से अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्‍ध

Nubia Z17 Mini स्‍मार्टफोन का इंतजार हुआ खत्‍म, आज से अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्‍ध

भारत में Nubia Z17 Mini की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। आज यानि सोमवार से यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा।

Manish Mishra
Published on: June 12, 2017 10:58 IST
Nubia Z17 Mini स्‍मार्टफोन का इंतजार हुआ खत्‍म, आज से अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्‍ध- India TV Paisa
Nubia Z17 Mini स्‍मार्टफोन का इंतजार हुआ खत्‍म, आज से अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्‍ध

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ZTE ने पिछले हफ्ते ही अपना नया शानदार फोन Nubia Z17 Mini लॉन्च किया था। भारत में Nubia Z17 Mini की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। आज यानि सोमवार से यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। ये नया स्मार्टफोन कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है। इस फोन की बैटरी सिर्फ 20 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। चीन में इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में सिर्फ 4 GB RAM और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर वाले वेरिएंट को पेश किया गया है।

यह भी पढ़े: भारत में लॉन्‍च हुआ Nubia M2 लाइट स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4G VoLTE से है लैस

Nubia Z17 Mini के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nubia Z17 Mini के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सेल) रिजोल्यूशन फुल एचडी स्क्रीन है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 GPU है। 4 GB रैम वाले इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 GB है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 GB तक बढ़ाया जा सकता है।Nubia Z17 Mini एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।

यह भी पढ़े: Sony ने लॉन्‍च किया 4K HDR डिसप्‍ले वाला दुनिया का पहला फोन Xperia XZ Premium, 19MP के कैमरे से है

Nubia Z17 Mini का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस फोन में Sony IMX258 सेंसर के साथ 13MP के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। ये अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं। इसके अलावा Nubia Z17 मिनी  में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

4G VoLTE सपोर्ट के अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 2950 mAh की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement