Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में जेडटीई नूबिया स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, अमेजन पर कीमत 11,999 और 29,999 रुपए

भारत में जेडटीई नूबिया स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, अमेजन पर कीमत 11,999 और 29,999 रुपए

भारत में हाल में लॉन्च हुए जेडटीई नूबिया स्मार्टफोन्स की बिक्री आज से शुरू हो गई है। नूबिया जी11 और नूबिया एन1 अमेजन पर उपलब्ध हैं।

Dharmender Chaudhary
Published on: December 26, 2016 15:11 IST
भारत में जेडटीई नूबिया स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, अमेजन पर कीमत 11,999 और 29,999 रुपए- India TV Paisa
भारत में जेडटीई नूबिया स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, अमेजन पर कीमत 11,999 और 29,999 रुपए

नई दिल्ली। भारत में हाल में लॉन्च हुए जेडटीई नूबिया स्मार्टफोन्स की बिक्री आज से शुरू हो गई है। नूबिया जी11 और नूबिया एन1 अमेजन पर उपलब्ध हैं। दोनों स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी, नूबिया एन1 की कीमत 11,999 रुपए और नूबिया जी11 की कीमत 29,999 रुपए है।

  • नूबिया जेड11 में 5.5 इंच का (1920 x 1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला फुल एचडी 2.5 डी बॉर्डरलेस डिस्प्ले दिया गया है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है।
  • इस स्मार्टफोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर है।
  • ग्रफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है।
  • कंपनी ने भारत में नूबिया जेड11 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज वेरिएंट पेश किया है।
  • फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : भारत में 32 और 64 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्‍च हुआ Moto M, कीमत 15,999 से शुरू 

हाइब्रिड डुअल सिम से लैस है स्मार्टफोन

  • यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
  • जेडटीई जेड11 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश।
  • आईएमएक्स298 सेंसर, ओआईएस, पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और 6पी लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • 5पी लेंस, अपर्चर एफ/2.4, 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।
  • जेडटीई नूबिया जेड11 को जून महीने में चीन में लॉन्च किया गया था।
  • इसके बाद फोन को दूसरे बाजारों में उपलब्ध कराया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement