Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Airbar से बनाइए अपने लैपटॉप को टचस्क्रीन, ये है तरीका

Airbar से बनाइए अपने लैपटॉप को टचस्क्रीन, ये है तरीका

नियोनोड नाम की कंपनी ने Airbar डिवाइस बनाया है, जिसे आप अपने लैपटॉप में USB की तरह लगाकर अपने लैपटॉप को टच स्क्रीन डिवाइस में बदल सकते हैं।

Surbhi Jain
Updated : March 25, 2016 14:18 IST
Touch & Swipe: Airbar डिवाइस से बनाएं अपने साधारण लैपटॉप को टचस्क्रीन, कीमत 5000 रुपए से भी कम
Touch & Swipe: Airbar डिवाइस से बनाएं अपने साधारण लैपटॉप को टचस्क्रीन, कीमत 5000 रुपए से भी कम

नई दिल्ली: स्मार्टफोन या टैबलेट की तरह अगर आप अपने लैपटॉप को भी टचस्क्रीन बनाना चाहते हैं तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से यह काम अब बेहद आसान हो गया है। नियोनोड नाम की कंपनी ने Airbar डिवाइस बनाया है, जिसे आप अपने लैपटॉप में USB की तरह लगाकर अपने लैपटॉप को टच स्क्रीन डिवाइस में बदल सकते हैं। इसको यूज करके कोई भी यूजर अपने साधारण लैपटॉप को भी टच स्क्रीन लैपटॉप की खूबियों में बदल सकता है। माउस की तरह प्लग एंड प्ले मोड पमें काम करने वाली यह डिवाइस एयरबैग कहलाती है। इसे आप स्क्रीन के निचले हिस्से पर चिपकाकर, USB से कनेक्ट कर सकते हैं, इसके बाद आप अपने लैपटॉप स्क्रीन को टच करके पिंच, स्वाइप, जूम और स्क्रॉल जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिवाइस को इस्तेमाल करने पर आपको लैपटॉप के की-बोर्ड की जरूरत किसी भी काम के लिए नहीं पड़ेगी। मसलन, टाईपिंग, लैपटॉप को खोलना या बंद करना, कोई कमांड या सॉफ्टवेयर यूज करना आदि।

तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सस्ते लैपटॉप

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

क्या है कीमत और खूबियां

एयरबार को इस्तेमाल करने में बैटरी खर्च नहीं होती। यह 11.6 इंच, 13.3 इंच, 14 इंच और 15.6 इंच की स्क्रीन साइज के हिसाब से अलग-अलग लंबाई की डिवाइस है। जिसकी कीमत 69 डॉलर है। एयरबार एक फ्लैट सेंसर है जो डिस्प्ले के नीचे मैगनेटिकली एटैच हो जाता है और स्मार्टफोन की तरह सारी कमांड्स समझ लेता है। यह डिवाइस आप दस्ताने पहनकर या फिर नाखून से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरबार विंडोज और क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। साथ ही मैक ऑएस एक्स को भी सपोर्ट करता है। हाल में ही बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में बताया गया कि यह डिवाइस अलग अलग साइज में उपलब्ध होगा और इसमें यूएसबी कनेक्शन भी होगा। इसके लिए किसी भी तरह की इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है।

नीचे वीडियो में इस डिवाइस को इस्तेमाल करने का पूरा प्रोसेस समझाया गया है।

SOURCE : www.air.bar

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement