यह भी पढ़ें : #NewLaunch : मंगलवार को लॉन्च होगा Lenovo Phab 2 Plus, जबरदस्त बैटरी वाले स्मार्टफोन के ये हैं फीचर्स
Omnicharge में ये चीजें हैंं खास
- यह दुनिया का सबसे छोटा पॉवर बैंक है जिसमें 1 AC/DC पॉवर आउटलेट और 2 USB फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।
- यह तकरीबन किसी भी डिवाइस को चार्ज कर कर सकता है।
- इसमें इंटेलीजेंट चार्जिंग टेक्निक है जो किसी डिवाइस के कनेक्ट होत ही उसके लिए जरूरी पॉवर आउटपुट भांप लेती है।
- किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को इससे कनेक्ट करने पर उसके खराब होने का रिस्क नहीं रहता है।
- इसके USB पोर्ट क्वॉलकॉम क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करते हैं यानी यह तेज चार्जिंग करता है।
- इतना ही नहीं यह पॉवर बैंक वायरलेस चार्जिंग इनेबल्ड डिवाइस को वायरलेस चार्जिंग भी देता है।
- इसे चार्ज करना भी बेहद आसान है और इसके लिए कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर देती है।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग का डुअल स्क्रीन फोन
samsung dual screen phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें : 7999 रुपए वाला ChampOneC1 4G स्मार्टफोन 51 रुपए में ऐसे करें बुक, जानिए पूरा प्रोसेस
चार्जिंग कैपेसिटी भी Omnicharge की है गजब
- यह लैपटॉप, मैकबुक प्रो, DSLR कैमरे, स्मार्टफोन, पोर्टेबल स्पीकर्स, ड्रोन बैटरी, एक्शन कैमरे, गेमिंग डिवाइस, लाइटिंग, बैटरीज समेत तमाम डिवाइसों को चार्ज कर सकता है।
- इसे लैपटॉप, AC/DC प्लग, USB पोर्ट, सोलर पैनल्स या भी कार के पावर पोर्ट से भी चार्ज किया जा सकता है।
- इसमें दिए गए सभी आउटपुट पोर्ट्स से डिवाइस कनेक्ट करके एक ही समय में सभी डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।
- इसका OLED डिस्प्ले इसके इनपुट-आउटपुट, बची हुई पॉवर आदि की जानकारी देता रहता है।
- यह ज्यादा तापमान, शॉर्ट सर्किट, ओवरचार्जिंग सेे प्रोटेक्टेड तो है ही ऑटोमैटिक पावर ऑफ भी हो जाता है।
Omnicharge की कीमत
- कंपनी ने इसके दो मॉडल पेश किए हैं।
- Omnicharge स्टैंडर्ड में 13,600 mAh क्षमता की पॉवर दी गई है और यह 65 वॉट का आउटपुट दे सकती है।
- जबकि Omnicharge प्रो में 20,400 mAh पॉवर की बैटरी है जो 100 वॉट का आउटपुट देती है।
- ढेरों खूबियों वाले इस पावर बैंक के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 129 डॉलर (करीब 8,700 रुपए) जबकि प्रो वर्जन की कीमत 199 अमेरिकी डॉलर (करीब 13 हजार रुपए) रखी गई है।
- जनवरी 2017 से इसकी डिलिवरी किए जाने की उम्मीद है।