नई दिल्ली। स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल इस समय iOS ऐप स्टोर्स पर कई पेड Apps की सेल लगी है। खासकर live score app, NavaFit, Note-ify,Magnifier Flash, photo guard, MyTubePro App फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि कुछ App डेवलपर्स अक्सर निश्चित समय के लिए Apps को Sale के लिए भी उपलब्ध कराते है। मौजूदा समय में iOS ऐप स्टोर पर कई पेड Apps फ्री ऑफ कॉस्ट मिल रही है। यह भी पढ़े: अब YouTube पर लाइव देख सकते हैं अपना पसंदीदा TV चैनल, लॉन्च हुआ YouTube TV
Free में मिल रही है ये 6 पेड Apps
1.live score app लाइव स्कोर के साथ आप ना सिर्फ लाइव स्कोर, वीकली शेड्यूल और अपने सभी पसंदीदा सॉकर टीमों के लिए टेबल देख सकते हैं, लेकिन आप सीधे अपने iPhone से वीडियो क्लिप भी देख सकते हैं।
2.NavaFit NavaFit एक फिटनेस कम्युनिटी है, जहां आप अपने स्वास्थ्य और फिटनेस लक्ष्यों तक पहुंचने में वर्कआउट करने के लिए दूसरो की मदद ले सकते हैं। चाहे आप सिर्फ अपनी फिटनेस जर्नी को शुरू कर रहे है या फिर आप जिम जाते हो। सपोर्ट टीम के मुकाबले और कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। यह भी पढ़े: Whatsapp कर रहा है डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में एंट्री की तैयारी, जल्द कर सकता है घोषणा
3.Note-ify यह एप एक सरल और कनविनिएंट नोट-टेकिंग टूल है। अपने नोट्स, टास्क, शॉपिंग लिस्ट, आइडियास और डिफरेंट रेफेरेंस नोटिफिकेशन को ऑर्गनाइज करने में मदद करता है। यह यूजर-फ्रेंडली और कस्टोमिजाबले इंटरफेस फीचर है।
4.Magnifier Flash क्या सुबह आप अपने साथ अपने रीडिंग ग्लास ले जाना भूल गए। यह एप तुरन्त अपके iPhone को मैग्नीफाइंग ग्लास के साथ टॉर्चलाइट में बदल देता है। यह भी पढ़े: अब iOS प्लैटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध हुआ BHIM ऐप
5.photo guard अगर आप चाहते है कि कोई ओर आपके कैमरा रोल तक ना पहंचे, तो आप फोटो गार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। फोटो गार्ड आपको अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखने मदद करेगा।
6.MyTubePro MyTube आपको YouTube पर फ्री में लाखों सॉन्ग को सर्च और सुनने की अनुमति देता है। यूजर्स आर्टिस्ट्स, ट्रैक्स, एल्बमों को सर्च कर सकते है और हर दिन यूजर्स प्लेलिस्ट में नए सॉन्ग सर्च कर सकते है।
कुछ समय के लिए ही लगती है सेल
इस सेल ऑफर में आप बिना पेमेंट किए इन एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर कुछ समय के लिए ही अबेलेवल होते हैं। ऐप स्टोर पर जाकर देखें अगर इन ऐप में पेमेंट का ऑप्शन आ रहा है, तो आपको तो समझ लीजिए कि ये ऑफर खत्म हो चुका है। फिलहाल जानिए सेल में अबेलेवल इन पेड ऐप्स के बारे में।