नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन Nokia X5 को लॉन्च कर दिया। पहले इस फोन को 11 जुलाई को लॉन्च किया जाना था लेकिन इसे आज चीन में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया। नोकिया की ओर से यह एक ऐसा बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है जो आईफोन एक्स का अनुभव प्रदान करता है। डिस्प्ले के टॉप पर नॉच के साथ नोकिया एक्स5 नोकिया एक्स सिरीज के तहत दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने नोकिया एक्स6 को हाल ही में लॉन्च किया था।
कीमत
नोकिया एक्स5 के बेस वेरिएंट की कीमत चीन में 999 युआन (लगभग 10,300 रुपए)। इसके टॉप-एंट वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 14,300 रुपए) है। यह हैंडसेट नाइट ब्लैक, बाल्टिक सी ब्लू और ग्लेशियर व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। चीन में इस फोन की सेल 19 जुलाई से शुरू होगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू हो गए हैं। कंपनी ने इस फोन के अन्य बाजार में उपलब्ध कराने के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि ऐसा अनुमान है कि नोकिया एक्स5 को चीन के बाहर नोकिया 5.1 प्लस के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
नोकिया एक्स5 के टॉप पर नॉच है, ये बिल्कुल वैसा है जैसा हमनें पहले आईफोन एक्स और नोकिया एक्स6 में देखा है। नोकिया एक्स5 की ऑल-ग्लास बॉडी है और इसके डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
स्पेसिफिकेशंस
नोकिया एक्स5 में 5.8 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है, जो 3जीबी रैम/32जीबी मेमोरी और 4जीबी रैम/64जीबी मेमोरी से लैस है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया एक्स5 एंड्रॉयड 8.1 पर रन करता है।
कैमरा
नोकिया एक्स5 में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। रिअर कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश भी दी गई है। फ्रंट पर, नोकिया एक्स5 में एआई संचालित 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। नोकिया एक्स5 में 3060 एमएएच बैटरी है। यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ वी4.2, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी को सपोर्ट करता है।