Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मेड इन इंडिया होंगे नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन, जून में इन्‍हें किया जाएगा लॉन्‍च

मेड इन इंडिया होंगे नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन, जून में इन्‍हें किया जाएगा लॉन्‍च

MWC 2017 में नोकिया ने अपने नए एंड्रॉयड फोन नोकिया 3, 5 और 6 लॉन्‍च कर दिए है। नोकिया के अनुसार, वह अपने इन नए स्‍मार्टफोन्‍स को भारत में लॉन्‍च करेगी।

Manish Mishra
Published : February 28, 2017 14:15 IST
मेड इन इंडिया होंगे नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन, जून में इन्‍हें किया जाएगा लॉन्‍च
मेड इन इंडिया होंगे नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन, जून में इन्‍हें किया जाएगा लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (MWC) बार्सिलोना में नोकिया ने अपने नए एंड्रॉयड फोन नोकिया 3, 5 और 6 लॉन्‍च कर दिए है। अब नोकिया ने जानकारी दी है कि वह अपने इन नए स्‍मार्टफोन्‍स को भारत में लॉन्‍च करेगी।

यह भी पढ़ें :LG ने ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्‍च किया G6 स्‍मार्टफोन, गूगल असिस्‍टेंस के साथ ये हैं बड़ी खासियतें

  • HMD ग्लोबल के भारत में वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने FoneArena के साथ हुई बातचीत में बताया कि, HMD पहले दिन से ही फॉक्सकॉन के साथ मिलकर इन फोन को भारत में बनाने की योजना बना रही है।
  • नए नोकिया एंड्रॉयड फोन के इस साल जून में भारत में मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि, नोकिया के फोन को भारत में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ साझेदारी के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन बेचा जाएगा।
  • HMD का ध्यान बिक्री की बाद की सेवाओं पर भी रहेगा और कंपनी देशभर में सर्विस सेंटर का नेटवर्क तैयार करेगी।

ये हैं नोकिया के नए फोन की कीमतें

  • नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो (करीब 10,000 रुपए), नोकिया 5 की कीमत 189 यूरो (करीब 13,000 रुपए) जबकि नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो (करीब 16,000 रुपए) होने की उम्मीद है।
  •  भारत में इन फोन की कीमतें कम भी हो सकती हैं क्योंकि कंपनी का लक्ष्य इन फोन को भारत में ही बनाने का है जिससे आयात शुल्क घट सकता है।

यह भी पढ़ें :Airtel ने देशभर में खत्‍म की रोमिंग, कॉल्‍स, SMS और डाटा के लिए 1 अप्रैल से नहीं देना होगा चार्ज

नोकिया ने MWC 2017 में लॉन्‍च किया 3310 फोन

  • नोकिया ने MWC 2017 में ही अपने लोकप्रिय फीचर फोन नोकिया 3310 के नए वैरिएंट को एक नए अवतार में लॉन्च किया है।
  • नोकिया के इस मॉडल को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा।
  • भारत में लॉन्च होने वाले सभी नोकिया फोन डुअल सिम होंगे।
  • नोकिया 3,5,6 जियो के 4G VoLTE नेटवर्क को भी सपोर्ट करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement