नई दिल्ली। Nokia फोन के फैन रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। Nokia ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी वापसी की तारीख का एलान कर दिया है। नोकिया 2017 में होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को दुनिया के सामने रखेगी। माना जा रहा है कि Nokia अपने टैबलेट के साथ डी1सी स्मार्टफोन को पेश कर सकती है।
Nokia इसी साल मई में फिनलैंड की ही एक कंपनी एचएमडी ग्लोबल को अगले दस साल तक नोकिया ब्रांड के मोबाइल व टैबलेट बनाने के लिए लाइसेंस देने की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले एक ताजा लीक में दावा किया गया था कि नोकिया ने अगले साल अपनी वापसी की तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें : दिसंबर के बाद इन 5 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए कौन से हैं वो मोबाइल हैंडसेट
तस्वीरों में देखिए एप्पल आईफोन 7 को
Apple iPhone 7
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बता दें कि इन स्मार्टफोन में Nokia ब्रांड का तो इस्तेमाल होगा, लेकिन उन्हें इस कंपनी द्वारा बनाया नहीं जाएगा। कंपनी की ब्रांड लाइसेंसिंग डील के तहत प्रोडक्ट फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए जाएंगे। नोकिया ब्रांड के नोकिया डी1सी को अगले साल लॉन्च किया जाए।
यह भी पढ़ें : Asus Zenfone 3 Max के दो वैरिएंट भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी वाले Smartphones के शानदार हैं फीचर्स
ये हो सकते हैं D1C के फीचर्स
- वीबो पर लीक हुई तस्वीरों से लग रहा है कि Nokia D1C को गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
- गोल्ड कलर वेरिएंट में होम बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है जबकि बाकी में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगाा।
- वहीं फोन में आगे की तरफ कैपेसिटिव बटन (गोल्ड वेरिएंट को छोड़कर) है और वॉल्यूम व पावर बटन दायें किनारों पर हैं।
- इस स्मार्टफोन में घुमावदार मेटल किनारे दिए गए हैं।
- ऊपर की तरफ एक 3.5mm ऑडियो जैक और नीचे की तरफ किनारे पर USB पोर्ट व माइक्रोफोन है।
- लीक तस्वीरों के मुताबिक, Nokia D1C में रियर पर ग्लास केसिंग हो सकती है।
- हालांकि, इन जानकारियों को पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि ये लीक्ड जानकारियों और खबरों पर आधारित हैं।