Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 2017 में नोकिया करेगा मोबाइल फोन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री, लॉन्‍च होंगे 7 स्‍मार्टफोन

2017 में नोकिया करेगा मोबाइल फोन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री, लॉन्‍च होंगे 7 स्‍मार्टफोन

नोकिया 2017 में धमाकेदार वापसी की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुता‍बिक एचएमडी ग्‍लोबल नोकिया ब्रांड के तहत 6 से 7 एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सकती है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : January 05, 2017 13:02 IST
2017 में नोकिया करेगा मोबाइल फोन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री, लॉन्‍च होंगे 7 स्‍मार्टफोन
2017 में नोकिया करेगा मोबाइल फोन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री, लॉन्‍च होंगे 7 स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। मोबाइल की दुनिया में एक समय बादशाहत रखने वाली कंपनी नोकिया 2017 में धमाकेदार वापसी की तैयारी में है। हाल ही में मीडिया में लीक हुई रिपोर्ट के मुता‍बिक एचएमडी ग्‍लोबल नोकिया ब्रांड के तहत 6 से 7 एंड्रॉयड पर आधारित स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी फोन साल के अंत तक बाजार में आ जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी की योजना बाजार में नोकिया ब्रांड वाले फ़ीचर फोन लॉन्च करने की भी है।

तस्‍वीरों में देखिए दमदार बैटरी बैकअप वाले स्‍मार्टफोन

powerful smartphones

gionee-m4Gionee Marathon M4

asus-zenfone-maxAsus ZenFone Max

celkonCelkon Millennia Q5K Power

philipsPhilips w6610

gionee-m5Gionee Marathon M5

ऑनलाइन गैजेट मैगजीन गैजेट 360 में छपी खबर के मुताबिक नोकियापावरयूज़र पर एक कथित डिस्ट्रीब्यूटर से मिली लीक स्लाइड में एचएमडी ग्लोबल द्वारा 2017 तक छह या सात स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना का पता चल रहा है। इसके साथ ही, इसमें लिखा है कि, ‘नोकिया के फ़ीचर फोन’ भी इस साल बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे।

मोबाइल वल्‍ड कांग्रेस से पहले आएंगे स्‍मार्टफोन

नोकिया एमडब्ल्यूसी 2017 में अपने कुछ पहले डिवाइस लॉन्च कर सकती है। एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट 27 फरवरी से 2 मार्च तक बार्सिलोना में होगा। इस इवेंट में चर्चित नोकिया डी1सी स्मार्टफोन को हाल ही में लीक हुए नोकिया ई1 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों ही स्मार्टफोन के मिड-रेंज में आने का खुलासा हुआ है। नोकिया ई1 में स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ का प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया जा सकता है।

आएगा 23 एमपी कैमरे वाला फोन

एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड वाले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया पी को एमडब्ल्यूसी 2017 में पेश कर सकती है। इस फोन में स्नैड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और एक 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement