नोकिया के बजट स्मार्टफोन नोकिया 6.1 खरीदने का यह शानदार मौका है। अमेजन पर एक खास ऑफर के तहत आपको 10000 रुपए से अधिक की बचत करने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि नोकिया 6.1(2018) को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस फोन की एमआरपी 20095 है। लेकिन अमेजन पर छूट के साथ यह 18999 रुपए में मिल रहा है। अमेजन पर यह फोन एक्सचेंज पर भी मिल रहा है। जिसके तहत यदि आप अपने किसी पुराने फोन से इसे एक्सचेंज करते हैं तो आपको अधिकतम 8301 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो आपको ऑफर्स की लंबी फेहरिस्त मिलेगी। इसमें सबसे पहला है आईसीआईसीआई बैक का ऑफर। इसके तहत कंपनी के क्रेडिट कार्ड से आप ईएमआई पर यह फोन खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं एयरटेल प्रीपेड की ओर से आपको 2000 रुपए का कैशबैक ऑफर मिलेगा। वहीं नोकिया 6.1 के लिए खास फ्री एयरटेल टीवी का ऑफर मिल रहा है।
इसके अलावा यहां मेकमायट्रिप की ओर से भी ऑफर मिल रहा है। आपको नोकिया 6.1 खरीदने पर मेक मायट्रिप की ओर से होटल बुकिंग पर 25 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं नोकिया 6.1 पर कॉम्प्लिमेंट्री सर्विफाइ प्रोटेक्ट प्लान भी मिल रहा है। इसके अलावा बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड की ओर से आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी मिल रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी बैक के डेबिट कार्ड के अलावा अन्य अग्रणी बैंकों के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिल रहा है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नोकिया 6.1 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। जिसका रिजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल का है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 16 एमपी का जियस ऑप्टिक कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।