नई दिल्ली। Nokia एक बार फिर भारत के फीचर फोन बाजार पर कब्जा जमाने की तैयारी में जुट गया है। Nokia की मालिकाना कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत दो नए फीचर फोन भारतीय बाजार में उतारे हैं। इसमें पहला है Nokia 105, जिसके सिंगल सिम वेरिएंट की कीमत 999 रुपए है, वहीं डुअल सिम वाले Nokia 105 की कीमत 1149 रुपए है। वहीं दूसरा फोन है Nokia 130, कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत और बिक्री की घोषणा नहीं की है। Nokia 105 की बिक्री 19 जुलाई से देशभर के रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी।
Nokia के इन फीचर फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नोकिया 105 में मजबूत पॉलिकार्बोनेट बॉडी दी गई है। फोन में 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 800 mAh बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक इस बैटरी को फुल चार्ज करने पर आप इस फोन से 15 घंटे तक बात कर सकते हैं। इस फोन का स्टैंडबाय टाइम 31 दिनों का है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-USB चार्जर, FM रेडियो, 3.5 मिमी AV कनेक्टर और LED टॉर्चलाइट दी गई है।
इसके अलावा कंपनी ने Nokia 130 फोन भी लॉन्च किया है। इसमें भी 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें भी LED टॉर्चलाइट मिलेगी। इस फोन की मेमोरी को यूजर चाहें तो माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। नोकिया 105 में कैमरा नहीं था, लेकिन नोकिया 130 में एक VGA रियर कैमरा दिया गया है। जिसके साथ म्यूजिक प्लेयर व ब्लूटूथ आदि की सुविधा भी दी गई है। इस फोन में 1020 mAh बैटरी है और ये भी नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।