Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नोकिया ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए 2 बेसिक फोन, शानदार फीचर से हैं लैस

नोकिया ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए 2 बेसिक फोन, शानदार फीचर से हैं लैस

स्मार्टफोन के जमाने में नोकिया ने भारतीय बाजार में दो फीचर फोन लॉन्च किए हैं। इस फोन के नाम नोकिया 125 और नोकिया 150 है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 25, 2020 14:58 IST
Nokia- India TV Paisa
Photo:FILE

Nokia

स्मार्टफोन के जमाने में नोकिया ने भारतीय बाजार में दो फीचर फोन लॉन्च किए हैं। इस फोन के नाम नोकिया 125 और नोकिया 150 है। दोनों ही फोन में डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है। नोकिया 125 फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जबकि नोकिया 150 (2020) फोन तीन रंगों के विकल्प में आता है। नोकिया 125 फोन 4MB रैम और 4MB स्टोरेज मॉडल में आता है, जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। नोकिया 150 (2020) फोन 2,299 रुपये में उपलब्ध है। 

नोकिया 125 फोन सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले और फिज़िकल टी9 कीबोर्ड व नेविगेशन के लिए बटन दिए गए हैं। नोकिया 125 में कोई कैमरा नहीं दिया गया है। इस फोन में 1,020 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी दी गई है, नोकिया का दावा है कि यह 19.4 घंटे का टॉक टाइम और 23.4 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। नोकिया 125 फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एफ-एम रेडियो और GSM 900/1800  नेटवर्क बैंक का सपोर्ट मौजूद है। 

नोकिया 150 (2020) में भी बिल्कुल वैसे ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जो कि नोकिया 125 में मौजूद हैं। लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मौजूद है, जैसे इस फोन के बैक पैनल पर VGA  कैमरा फ्लैश सपोर्ट के साथ दिया गया है। वहीं, इस फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें MP3 प्लेयर और ब्लूटूथ वी3.0 सपोर्ट मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement