Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. केवल 3799 रुपए देकर खरीद सकते हैं आप नोकिया के ये फोन, साथ में मिलेंगे ढेरों ऑफर

केवल 3799 रुपए देकर खरीद सकते हैं आप नोकिया के ये फोन, साथ में मिलेंगे ढेरों ऑफर

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को घोषणा की है कि नोकिया के प्रीमियम स्‍मार्टफोन नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्‍लस और नोकिया 6.1 अब उसके ऑनलाइन स्‍टोर पर उपलब्‍ध हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 25, 2018 17:32 IST
nokia- India TV Paisa
Photo:NOKIA

nokia

नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को घोषणा की है कि नोकिया के प्रीमियम स्‍मार्टफोन नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्‍लस और नोकिया 6.1 अब उसके ऑनलाइन स्‍टोर पर उपलब्‍ध हैं। यह फोन बहुत कम डाउनपेमेंट और आसान फाइनेंसिंग स्‍कीम के साथ यहां उपलब्‍ध कराए गए हैं।

ग्राहक अब अपने पसंदीदा नोकिया स्‍मार्टफोन को 3799 रुपए के साथ शुरू होने वाली डाउन पेमेंट के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। एयरटेल ऑनलाइन स्‍टोर पर नोकिया स्‍मार्टफोन पर तुरंत और आसान फाइनेंसिंग सुविधा भी मिलेगी। इसकी ईएमआई 1499 रुपए से शुरू होगी।   

इतना ही नहीं ईएमआई ऑफर बिल्‍ट-इन पोस्‍टपेड प्‍लान के साथ आते हैं, जिसमें भरपूर डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कंटेंट साथ में आएगा। ऑफर के तहत नोकिया 6.1 (3जीबी रैम) के लिए आपको यहां केवल 3799 रुपए का डाउन पेमेट करना होगा। इसके बाद 1499 रुपए की 12 ईएमआई में भुगतान करना होगा। 12 महीने तक पोस्‍टपेड प्‍लान का किराया भी इसी ईएमआई में शामिल है। जिसमें आपको 30जीबी रोलओवर के साथ डाटा, फ्री रोमिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एयरटेल टीवी सब्‍सक्रिप्‍शन मिलेगा।

नोकिया 6.1 (4जीबी रैम) के लिए डाउन पेमेंट 5799 रुपए है और इसकी 12 ईएमआई 1499 रुपए होगी। इसमें भी 30जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एयरटेल टीवी सब्‍सक्रिप्‍शन मिलेगा। नोकिया 7 प्‍लस के लिए आपको 5599 रुपए का डाउन पेमेंट और 2099 रुपए की 12 ईएमआई देनी होंगी। इसके साथ आने वाले बिल्‍टइन प्‍लान में रोलओवर के साथ 30जीबी डाटा, फ्री रोमिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एयरटेल टीवी सब्‍सक्रिप्‍शन मिलेगा।

नोकिया 8 सिरोको के लिए डाउन पेमेंट 8599 रुपए और इसके लिए 2799 रुपए की 12 ईएमआई देनी होगी। इसमें यूजर्स को 50जीबी डाटा, फ्री रोमिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, फ्री एयरटेल टीवी सब्‍सक्रिप्‍शन और एयरटेल सिक्‍योर डिवाइस प्रोटेक्‍शन मिलेगा। एयरटेल ने अक्‍टूबर 2017 में ऑनलाइन स्‍टोर की शुरुआत की थी। यहां प्रीमियम स्‍मार्टफोन की विस्‍तृत रेंज किफायती डाउन पेमेंट, इंस्‍टैंट क्रेडिट वेरीफ‍िकेशन और फाइनेंशिंग और मंथली प्‍लान के साथ उपलब्‍ध कराए जाते हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement