Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 5,050mAh बैटरी के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगा Nokia 7.3 स्‍मार्टफोन, अन्‍य फीचर्स भी होंगे दमदार

5,050mAh बैटरी के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगा Nokia 7.3 स्‍मार्टफोन, अन्‍य फीचर्स भी होंगे दमदार

इसके अलावा एचएमडी नोकिया 9.3 प्योरव्यू फोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कंपनी का फ्लैगश्पि डिवाइस होगा इसमें 108एमपी का प्राइमरी और 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 04, 2021 9:39 IST
Nokia 7.3 with 5,050mAh battery may launch soon- India TV Paisa
Photo:TWITTER

Nokia 7.3 with 5,050mAh battery may launch soon

नई दिल्‍ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) जल्द ही 5050एमएएच बैटरी के साथ अपना एक नया स्‍मार्टफोन नोकिया 7.3 (Nokia 7.3) लॉन्‍च करने की तैयारी में जुटी है। यह नई जानकारी जापान के सर्टिफ‍िकेशन ब्‍यूरो से सामने आई है। नोकिया ने दो मॉडल्स के सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन दिया है, जिसमें 7.3 के अलावा 4470एमएएच बैटरी क्षमता वाला फोन 6.3 शामिल है। यह फोन बीते साल के अंत तक लॉन्च किया जाना था लेकिन अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है।

नोकिया 7.3 एक 5जी स्मार्टफोन होगा और इसमें 90 या फिर 129हर्ट्ज डिस्प्ले हो सकता है। साथ ही इसमें 24एमपी का सेल्फी कैमरा हो सकता है। नोकिया 7.3 में 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और डुअल 2 मेगापिक्‍सल सेंसर होगा।

यह डिवाइस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिये 18वाट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें एक 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी होगा। इसके अलावा एचएमडी नोकिया 9.3 प्योरव्यू फोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कंपनी का फ्लैगश्पि डिवाइस होगा इसमें 108एमपी का प्राइमरी और 64 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। यह स्‍मार्टफोन क्‍वालकॉम के स्‍नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक ओएलईडी डिस्‍प्‍ले के साथ सुसज्जित हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement