हेलसिंकी। एचएमडी ग्लोबल के आने वाले स्मार्टफोन नोकिया 7.2 की कुछ इमेज लीक हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए डिवाइस के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल फीचर होने की संभावना है।
फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने पहले ही यह घोषणा की थी कि वह आईएफए 2019 के शुरू होने से एक दिन पहले 5 सितंबर को अपने नए फोन के बारे में घोषणा करेगी।
फोनअरेना ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले अगले महीने में एचएमडी ग्लोबल कम से कम तीन नए स्मार्टफोन नोकिया 5.2, नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 को लॉन्च कर सकती है। इनकी बिक्री घोषणा के कुछ हफ्ते बाद शुरू होगी।
ऑनलाइन लीक हुई इमेज से यह पता चला है कि नोकिया 7.2 में एक थिन लाइन होगी और एक सर्कुलर कैमरा है, जिसमें तीन सेंसर और एक एलईडी फ्लैश होगा। इसके अलावा लीक हुई इमेज से यह भी पता चला है कि ट्रिपल कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जबकि इसके फ्रंट पर एक वाटरड्रॉप नॉच को देखा जा सकता है।
बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ नोकिया 7.3 में एक 3.5एमएम ऑडियो जैक होगा। फोन के निचले हिस्से पर एक स्पीकर और एक यूएसबी पोर्ट भी दिखाई दे रहा है।