Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 23 जुलाई से भारत में शुरू होगी नोकिया 6 की बिक्री, फ्री 4जी डेटा के साथ मिलेगा ये सब

23 जुलाई से भारत में शुरू होगी नोकिया 6 की बिक्री, फ्री 4जी डेटा के साथ मिलेगा ये सब

भारत में नोकिया के लेटेस्‍ट फोन नोकिया 6 का इंतजार अब खत्‍म हो रहा है। कंपनी 23 जुलाई से इस फोन की बिक्री भारत में शुरू करने जा रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 14, 2017 17:33 IST
23 जुलाई से भारत में शुरू होगी नोकिया 6 की बिक्री, फ्री 4जी डेटा के साथ मिलेगा ये सब
23 जुलाई से भारत में शुरू होगी नोकिया 6 की बिक्री, फ्री 4जी डेटा के साथ मिलेगा ये सब

नई दिल्‍ली। भारत में नोकिया के लेटेस्‍ट फोन नोकिया 6 का इंतजार अब खत्‍म हो रहा है। कंपनी 23 जुलाई से इस फोन की बिक्री भारत में शुरू करने जा रही है। नोकिया 6 की कीमत भारत में 14,999 रुपये है। इससे पहले नोकिया ने इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इस फोन की एक्‍सक्‍लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर की जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 6 मई को भारत में नोकिया 3 और नोकिया 5 के साथ लॉन्‍च किया था। लेकिन अभी तक नोकिया 3 की ही बिक्री शुरू हो सकी है।

जैसा कि आपको बताया गया है कि इसकी बिक्री अमेज़न इंडिया के माध्‍यम से की जाएगी। ऐसे में अमेजन ने इससे जुड़े लॉन्‍चिंग ऑफर और रजिस्‍ट्रेशन पेज को लिस्‍ट कर दिया है। लॉन्च ऑफर के मुताबिक, अमेजन पे बैलेंस के जरिए फोन खरीदने पर प्राइम यूजर को 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन यूज़र को 249 रुपए में 5 महीने के लिए 10 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा किंडल ईबुक्स (300 रुपये तक) पर 80 प्रतिशत छूट, मेकमायट्रिपडॉटकॉम पर 2,500 रुपए की छूट (1,800 रुपये होटल पर और 700 रुपये घरेलू फ्लाइट पर) मिलेगी।

नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन पर गौर किया जाए तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास से लैस है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया 6 3 जीबी रैम के साथ आता है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement