Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नोकिया 6.1 प्‍लस के लॉन्‍च होने से पहले भारत में कम हुए नोकिया 6.1 के दाम, अब इतनी होगी नई कीमत

नोकिया 6.1 प्‍लस के लॉन्‍च होने से पहले भारत में कम हुए नोकिया 6.1 के दाम, अब इतनी होगी नई कीमत

नोकिया 6.1 प्‍लस के भारत में 21 अगस्‍त को लॉन्‍च होने की संभावना है और इस लॉन्चिंग से पहले नोकिया ब्रांड का अधिकार रखने वाली एचएमडी ग्‍लोबल ने भारत में नोकिया 6.1 या नोकिया 6 (2018) की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : August 20, 2018 21:05 IST
nokia 6.1 plus
Photo:NOKIA 6.1 PLUS

nokia 6.1 plus

नई दिल्‍ली। नोकिया 6.1 प्‍लस के भारत में 21 अगस्‍त को लॉन्‍च होने की संभावना है और इस लॉन्चिंग से पहले नोकिया ब्रांड का अधिकार रखने वाली एचएमडी ग्‍लोबल ने भारत में नोकिया 6.1 या नोकिया 6 (2018) की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। एचएमडी ग्‍लोबल ने नोकिया 6.1 को भारत में अप्रैल में लॉन्‍च किया था। इसके बाद मई में कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन का एक अन्‍य वेरिएंट पेश किया था। अब इन दोनों वेरिएंट की कीमत को भारत में 1500 रुपए कम कर दिया गया है।

नोकिया 6.1 को भारत में 3जीबी रैम/32जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया था। इसकी कीमत भारत में 16,999 रुपए थी। इसके 4जीबी रैम/64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए थी। अब प्राइस कट के बाद 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए और 4जीबी रैम मॉडल की कीमत 17,499 रुपए हो गई है। दोनों वेरिएंट की यह नई कीमत कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर दिखाई दे रही है। इन फोन पर मिलने वाले ऑफर्स पहले की तरह ही बने हुए हैं।

नोकिया 6.1 प्‍लस के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

यह एक डुअल सिम (नैनो) स्‍मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। इसमें 5.8 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो 2.5डी गोरिला ग्‍लास 3 और 19:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ आता है। इसमें ओक्‍टा-कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 636 चिपसेट और 4जीबी रैम है। इसमें डुअल रिअर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16एमपी का प्राइमरी सेंसर और 5एमपी का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्‍फी के लिए इसमें 16 मेगापक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

नोकिया 6.1 प्‍लस में 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्‍ट, वाईफाई 802.11एसी, ब्‍लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एक 3.5एमएम हेडफोन जैक, और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्‍मार्टफोन में 3060एमएएच बैटरी है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement