Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 2020 में आ रहा है सस्ता नोकिया 5जी फोन, एचएमडी ग्लोबल ने की पुष्टि

2020 में आ रहा है सस्ता नोकिया 5जी फोन, एचएमडी ग्लोबल ने की पुष्टि

नोकिया-ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका में वह अपना सस्ता नोकिया 5जी फोन अगले साल 2020 में लेकर आ रही है।

Written by: India TV Business Desk
Published on: August 23, 2019 10:30 IST
Nokia 5G smartphone is coming in 2020 Will Be Affordable: Report - India TV Paisa

Nokia 5G smartphone is coming in 2020 Will Be Affordable: Report 

हेलसिंकी। नोकिया-ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका में वह अपना सस्ता नोकिया 5जी फोन अगले साल 2020 में लेकर आ रही है। एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने कहा, "हम अपने लिए 5जी फोन को सस्ती कीमत में लाने और मार्केट में प्रवेश करने के लिए इसे एक विशेष अवसर के रूप में देखते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं आज की तुलना में उपलब्धि के हिसाब से इसे सस्ता कह रहा हूं, जो वर्तमान में 5जी का दाम है उससे आधी कीमत में मैं नोकिया के डिवाइस को देखना पसंद करूंगा।" समाचार पोर्टल गिज्मो चाइना ने गुरुवार को कहा कि एचएमडी ग्लोबल इस साल के अंत तक अपने दो नोकिया 5जी स्मार्टफोन लेकर आ सकता है। 

उनमें से एक स्मार्टफोन फ्लैगशिप हो सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 855 एसओसी, एक्स55 मॉडम पेयरड 5जी कनेक्टिविटी के साथ होगा। दूसरा डिवाइस और मिडरेंज का हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट के साथ पॉवर्ड होगा। भारत में 5जी की सेवाएं अगले साल से शुरू हो सकती हैं। इस हिसाब से 2020 तक भारतीय मार्केट में नोकिया अपना 5जी फोन उतार सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement