नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने एक महीने बाद भारत के लिए नोकिया 5.1 प्लस की कीमत का खुलासा कर दिया है। यह फोन भारत में एक महीने पहले लॉन्च किया गया था, तब कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया था। भारत में नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 10,999 रुपए तय की गई है और यह हैंडसेट 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह नया स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट और नोकिया ऑनलाइन स्टोर के जरिये उपलब्ध होगा।
नोकिया 5.1 प्लस के लिए प्री-ऑर्डर अभी शुरू हो चुका है और इस फोन की बिक्री 1 अक्टूबर से शुरू होगी। इस हैंडसेट में 5.86 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रिअर कैमरा और स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सॉफ्टवेयर है।
लॉन्च ऑफर के तहत एयरटेल प्रीपेड कनेक्शन के साथ नोकिया 5.1 प्लस के खरीदारों को 1800 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक और 199 रुपए, 249 रुपए और 448 रुपए के रिचार्ज पर 240जीबी फ्री डाटा मिलेगा। यह स्मार्टफोन ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
नोकिया 5.1 प्लस के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो) नोकिया 5.1 प्लस स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है और इसमें 5.86 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी60 एसओसी है और इसमें 3जीबी रैम लगा हुआ है।
स्मार्टफोन में डुअल रिअर कैमरा है, जिसमें 13मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा जो एफ/2.0 अपर्चर और पीडीएएफ ऑटोफोकस के साथ आता है, इसके अलावा सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर और 80.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।