Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Nokia अपने चाहने वालों के लिए ला रही है खास तोहफा, 7 मई को लॉन्‍च होगा 4.2 स्‍मार्टफोन

Nokia अपने चाहने वालों के लिए ला रही है खास तोहफा, 7 मई को लॉन्‍च होगा 4.2 स्‍मार्टफोन

फरवरी 2019 में बार्सिलोना में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने 4.2 और 3.2 स्मार्टफोन को पेश किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 06, 2019 19:43 IST
Nokia 4.2 India Launch Set for May 7
Photo:NOKIA 4.2 INDIA LAUNCH SE

Nokia 4.2 India Launch Set for May 7

नई दिल्‍ली। एचएमडी ग्‍लोबल अपने नोकिया ब्रांड के चाहने वालों को एक खास तोहफा देने जा रही है। कंपनी 7 मई को भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन नोकिया 4.2 को लॉन्‍च करने जा रही है। एचएमडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट किए गए एक टीजर से खुद इस बात की पुष्टि की है। फरवरी 2019 में बार्सिलोना में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में नोकिया ने 4.2 और 3.2 स्‍मार्टफोन को पेश किया था।

एचएमडी ग्‍लोबल ने नोकिया मोबाइल इंडिया ट्विटर एकाउंट के जरिये एक टीजर पोस्‍ट कर नोकिया 4.2 के लॉन्‍च की पुष्टि की है। 14 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में एलईडी नोटिफ‍िकेशन लाइट और डेडीकेटेड गूगल असिस्‍टेंट बटन के साथ पावन बटन नजर आ रहा है।  

एचएमडी ग्‍लोबल 4.2 के साथ नोकिया 3.2 को भी इस दिन लॉन्‍च कर सकती है। यह टीजर नोकिया 4.2 और 3.2 दोनों को हाल ही में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर फुल स्‍पेसिफ‍िकेशंस के साथ देखे जाने के बाद आया है। हालांकि अब तक नोकिया 4.2 की कीमत के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। बार्सिलोना में इस फोन के 2जीबी रैम+16जीबी वेर‍ि‍एंट को 169 डॉलर और 3जीबी रैम+32जीबी वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर बताई गई थी। अब देखना यह होगा कि भारत में इसकी क्‍या कीमत होगी।

नोकिया 4.2 स्‍मार्टफोन में 5.20 इंच का एचडी प्‍लस 2.5डी कर्व्‍ड ग्‍लास डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका स्‍क्रीन रेज्‍यूलेशन 1520x720 पिक्‍सल है। इसमें क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नोकिया 4.2 में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13मेगापिक्‍सल का प्राइमरी लेंस और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 2मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी डेप्‍थ सेंसर लगा है। इसमें सेल्‍फी और वीडियो चैट के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। नोकिया 4.2 में 3000एमएएच की बैटरी होगी। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करता है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement